मप्रः देर रात इंदौर आए मुख्यमंत्री, राम मंदिर के कार्यक्रमों की तैयारियों की ली जानकारी
इंदौर, 19 जनवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार देर रात कुछ समय के लिए इंदौर आए। वे देवास से इंदौर एयरपोर्ट कार द्वारा पहुंचे थे। यहां पर मौजूद जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले भगवान श्री राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े कार्यक्रमों की जानकारी ली।
दरअसल, भाजपा संगठन इंदौर में घर घर जाकर लोगों से 22 जनवरी के दिन राम ध्वज फहराने, प्रभात फेरियां निकालने और राम भजन करने का आग्रह कर रहा है। मुख्यमंत्री ने इंदौर भाजपा संगठन के नेताओं से इन कार्यक्रमों की जानकारी ली। इस दौरान सांसद शंकर लालवानी, विधायक मालिनी गौड़, शहर भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदीवे मौजूद रहे।
मुख्यमंत्री ने 22 जनवरी को होने वाले कार्य़क्रमों के लिए भाजपा के हर कार्यकर्ता को काम देने का कहा। उन्होंने कहा कि इस तरह का आयोजन जीवन में एक ही बार आता है इसलिए हर कार्यकर्ता को जिम्मेदारी दें और उसे घर घर भेजें। शहर में होने वाले आयोजनों में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहना चाहिए। उन्होंने विधायकों से भी अपने क्षेत्रों के लिए कार्यक्रम तय करने और तुरंत योजना बनाने का कहा। इसके बाद मुख्यमंत्री वायुयान द्वारा भोपाल के लिए रवाना हुए।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।