छिंदवाडा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि लेकिन भाजपा इसे रणभूमि बनाना चाहती हैः कमलनाथ

WhatsApp Channel Join Now

भोपाल, 1 अप्रैल (हि.स.)। मध्य प्रदेश में इन दिनों लोकसभा चुनाव के लिए राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है। बडी संख्या में कांग्रेस नेता भाजपा में शामिल हो रहे हैं। कांग्रेस का गढ कहे जाने वाले छिंदवाडा में चक्रव्यूह भेदने के लिए भाजपा वहां भी कांग्रेस के दिग्ग्जों को अपने साथ जोड रही है। भाजपा की रणनीति और सेंधमारी पर पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने निशाना साधा है।

कमलनाथ ने सोशल मीडिया एक्स पर सोमवार को पोस्ट कर लिखा कि मैं 45 वर्षों से छिंदवाडा को भारत का सबसे विकसित इलाका बनाने की तपस्या कर रहा हूं। छिंदवाडा मेरे लिए कर्मभूमि और तपोभूमि है। भाजपा वाले इस पवित्र भूमि को रणभूमि बनाना चाहते हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी धनबल, बाहुबल और सत्ता बल का दुरुपयोग करने में लगी है। नेताओं को डराया धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि छिंदवाडा की जनता भाजपा की इस कारस्तानी को बडे गौर से देख रही है और उसने ठान लिया है कि जो लोग छिंदवाडा पर आक्रमण कर रहे हैं उनको करारा जवाब देगी। हर चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी झूठ, फरेब और सौदेबाजी का खेल खेलती है लेकिन जब चुनाव परिणाम आता है तो पता चलता है कि छिंदवाडा की जनता ने भाजपा को उसके अपराध का दंड दिया है। छिंदवाडा अपने सम्मान में कोई गुस्ताखी बर्दाष्त नहीं करेगा और अपनी विकास यात्रा पर अविरल आगे बढता रहेगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story