मप्रः छिमछिमा हनुमान मंदिर पैदल यात्रा कर दर्शन के लिए पहुंचे मंत्री रावत, मेले में की जल-सेवा

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः छिमछिमा हनुमान मंदिर पैदल यात्रा कर दर्शन के लिए पहुंचे मंत्री रावत, मेले में की जल-सेवा


मप्रः छिमछिमा हनुमान मंदिर पैदल यात्रा कर दर्शन के लिए पहुंचे मंत्री रावत, मेले में की जल-सेवा


मप्रः छिमछिमा हनुमान मंदिर पैदल यात्रा कर दर्शन के लिए पहुंचे मंत्री रावत, मेले में की जल-सेवा


भोपाल, 7 सितंबर (हि.स.)। वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत शनिवार को विजयपुर स्थित निवास से पैदल यात्रा कर क्षेत्र के प्रसिद्ध छिमछिमा हनुमान मंदिर के दर्शन करने के लिए पहुँचे। उन्होंने पीत वस्त्र पहनकर हनुमान जी की पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि मैं छिमछिमा हनुमान मंदिर के मेले में पैदल यात्रा कर प्रभु के दर्शन करने के लिये आया हूँ। मैं अपने आप को भाग्यशाली मानता हूँ। मंत्री रावत ने हनुमान जी के चरणों में समर्पित होकर क्षेत्रवासियों के सुख-समृद्धि और कल्याण के लिये प्रार्थना की।

वन मंत्री रावत ने प्रसिद्ध धार्मिक हनुमान मंदिर मेला में श्रद्धालुओं के लिये पेयजल व्यवस्था के लिये लगाई गई प्याऊ पर खड़े होकर श्रद्धालुओं के लिये जल-सेवा की। उन्होंने कहा कि हनुमान जी की महिमा से हर संकट दूर हो, उनके आशीर्वाद से सभी के जीवन में मंगलमय प्रकाश का संचार हो। इस अवसर पर मेला एवं मंदिर प्रबंधन समिति के सदस्य और जन-प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

वन मंत्री ने जाना आकाशीय बिजली गिरने से घायल पांच श्रद्धालुओं का हालचाल

श्योपुर जिले के विजयपुर विधानसभा क्षेत्र के छिमछिमा हनुमान जी महाराज के दर्शन करने जा रहे पांच श्रद्धालुओं की आकाशीय बिजली गिरने से घायल हो गए। वन एवं पर्यावरण मंत्री रामनिवास रावत ने विजयपुर सामूहिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुँचकर उनका हालचाल जाना। मंत्री रावत ने चिकित्सालय में चिकित्सकों को निर्देश दिये कि इनका इलाज प्राथमिकता के आधार पर किया जाये। किसी भी प्रकार की दिक्कत आने पर इन्हें आगे रिफर किया जाये। उन्होंने इनका इलाज ठीक से करने के लिये कहा।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story