मप्रः कुबेरेश्वरधाम पर बिखरी छठ की छटा, डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर की पूजा-अर्चना

मप्रः कुबेरेश्वरधाम पर बिखरी छठ की छटा, डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर की पूजा-अर्चना
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः कुबेरेश्वरधाम पर बिखरी छठ की छटा, डूबते सूर्य को अर्घ्य देकर की पूजा-अर्चना


- गोपाष्टमी पर सोमवार को लगाया जाएगा छप्पन भोग, हजारों की संख्या में पहुंचे श्रद्धालु

सीहोर, 19 नवंबर (हि.स.)। जिला मुख्यालय के समीपस्थ चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में रविवार को छठ पर्व पर हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने शाम को आस्था और धूमधाम के साथ छठ पूजा अर्चना कर अस्त होते सूर्यनारायण को अर्ध्य समर्पित किया गया। मंदिर परिसर में सुबह से ही श्रद्धालुओं के आने का क्रम लगा हुआ था, इस मौके पर विठलेस सेवा समिति की ओर से पंडित विनय मिश्रा, समीर शुक्ला सहित अन्य ने भोजन प्रसादी का वितरण किया। वहीं, हर साल की तरह इस साल भी सोमवार को कुबेरेश्वर महादेव मंदिर में पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में गोपाष्टमी का पर्व मनाया जाएगा। इसके लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने का क्रम जारी है।

विठलेस सेवा समिति के मीडिया प्रभारी प्रियांशु दीक्षित ने बताया कि कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के सानिध्य में सोमवार को होने वाले गोपाष्टमी को लेकर गोवर्धन पूजन की झांकी के अलावा 56 भोग सहित अन्य पूजा अर्चना की जाएगी। इस मौके पर सुबह 10 बजे अन्नकूट दर्शन के गौमाता एवं गोवर्धन नाथ आरती के पश्चात दोपहर बारह बजे से दोपहर दो बजे तक महा प्रसादी का वितरण किया जाएगा। दीपोत्सव के पश्चात हर साल यहां पर समिति के द्वारा भव्य आयोजन किया जाता है। इस मौके पर मंदिर परिसर में 56 प्रकार की सामग्री से गिरिराज गोवर्धन का प्रतिरूप तैयार किया जाएगा। इसके अलावा रंगोली आदि का निर्माण किया जाएगा।

उन्होंने बताया कि गोवर्धन पूजन और अन्नकूट महोत्सव का आयोजन होता है। इस दिन भगवान के निमित्त छप्पन भोग बनाया जाता है। कहते हैं कि अन्नकूट महोत्सव मनाने से मनुष्य को लंबी आयु तथा आरोग्य की प्राप्ति होती है। अन्नकूट महोत्सव इसलिए मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन नए अनाज की शुरुआत भगवान को भोग लगाकर की जाती है। इस दिन गाय-बैल आदि पशुओं को स्नान कराके धूप-चंदन तथा फूल माला पहनाकर उनकी पूजा की जाती है और गौमाता को मिठाई खिलाकर आरती उतारते हैं। इसके बाद परिक्रमा भी करते हैं।

सोमवार को सुबह प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी निर्माणाधीन मुरली मनोहर एवं कुबेरेश्वर महादेव मंदिर के हाल में अन्नकूट के लिए विभिन्न प्रकार के पकवानों की झांकी सजाई जाएगी। अन्नकूट के दर्शन के साथ ही यहां पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक प्रसादी का वितरण किया जाएगा। इस दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा के द्वारा गो माता की पूजन सहित अन्य धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा। भोजन शाला सहित अन्य में तैयारियां पूर्ण की गई है। मंदिर में ज्यादा भीड़ होती है वहां बैरिकेड आदि लगाए गए हैं। महिला श्रद्धालु और पुरुष श्रद्धालुओं के लिए अलग से लाइन लगाने की व्यवस्था की गई है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story