मप्रः चार दिवसीय छठ महापर्व का छठ व्रतियों द्वारा पारण के साथ हुआ समापन
परिवार, प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि के लिए पूर्वांचल के लोगों ने उदीयमान सूर्य को दिया अर्घ्य
- सर्द सुबह में शहर के छठ घाटों पर उमड़ा आस्था का सैलाब
इंदौर, 20 नवंबर (हि.स.)। चार-दिवसीय छठ महोत्सव का समापन सोमवार को सर्द सुबह में शहर में बसे पूर्वांचल के हजारों श्रद्धालुओं द्वारा उदीयमान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ हुआ। रविवार संध्या अर्घ्य देने के पश्चात मध्य रात्रि से ही शहर के विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं एवं छठ व्रतियों का आना शुरू हो गया। सुबह 4.00 बजे तक शहर के सभी घाट छठ उपासकों एवं श्रद्धालुओं से भरे नज़र आ रहे थे। रंग बिरंगी विद्युत से सजी घाटें, छठ मैया के लोकगीतों के बीच अत्यंत मनमोहक दृश्य पैदा कर रहे थे। अर्घ्य देने से पूर्व शहर के अनेक छठ घाटों पर पटाखे एवं फुलझड़ियां छोड़ी गई। सूर्योदय का समय जैसे-जैसे निकट आ रहा था, जल कुंडों में खड़ी व्रती महिलाएं एवं पुरुष एकाग्रचित होकर भगवान् भास्कर की आराधना में लीन होकर घर परिवार, समाज, प्रदेश एवं देशवासियों की सुख समृद्धि, शांति हेतु कामनाएं कर रहे थे।
सूर्योदय होते ही शहर के अनेक घाटों पर उपस्थित बिहार एवं पूर्वांचल के लोगों के साथ-साथ स्थानीय श्रद्धालुओं ने भी भगवान भास्कर के उदीयमान स्वरूप को ''आदि देव नमस्तुभ्यं प्रसीद मम भास्कर:, दिवाकर नमस्तुभ्यं प्रभाकर नमोऽस्तुते '' तथा ऊं सूर्याय नम: के मंत्रोच्चार के बीच अर्घ्य देकर घर परिवार, समाज, शहरवासियों के साथ साथ प्रदेश के लोगों के सुख समृद्धि एवं देश में खुशहाली, शांति एवं भाईचारे की कामना की।
पूर्वोत्तर सांस्कृतिक संस्थान के प्रदेश महासचिव केके झा ने बताया कि शहर के कई घाटों पर स्थानीय नेताओं ने शहर के अलग-अलग घाटों पर उपस्थित होकर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया और छठ पूजा में सम्मिलित हुए। छठी मैया की अपार महिमा से प्रभावित होकर महालक्ष्मी नगर निवासी पंजाबी परिवार ने सोमवार सुबह तुलसी नगर छठ घाट पर भगवान भास्कर को अर्घ्य दिया, वहीं समर पार्क, निपानिया में एक महिला छठ व्रती अपने घर से सास्टांग दंडवत करते हुए छठ घाट तक जाकर सूर्यदेव को अर्घ्य दिया। विजय नगर, स्कीम न 78, तुलसी नगर, समर पार्क निपानिया, वेद मंदिर, एम आर 10 (रेडिसन चौराहा), सुखलिया, श्याम नगर, ड्रीम सिटी देवास नाका, शंखेश्वर सिटी, बाणगंगा कुंड, वक्रतुण्ड नगर, कालानी नगर, सिलिकॉन सिटी, पिपलियाहाना तालाब, अन्नपूर्णा रोड तालाब, सूर्य मंदिर कैट रोड सहित पुरे शहर में लगभग 150 घाटों पर आयोजित छठ महोत्सव में हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने छथि मैया की पूजा कर उदित सूर्य अर्घ्य दिया।
अर्घ्य के पश्चात छठ घाटों पर उपस्थित श्रद्धालुओं में ठेकुआ के साथ अन्य मौसमी फलों का प्रसाद वितरण करने के पश्चात व्रती घर आए तथा पीपल के पेड़ की पूजा की। इसके पश्चात प्रसाद ग्रहण कर 36 घंटे के निर्जला उपवास को तोड़ा और फिर नमक युक्त भोजन ग्रहण किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।