ग्वालियरः नए एयरपोर्ट टर्मिनल में कैमिकल सिलेंडर फटा, चार मजदूरों को सुरक्षित निकाला

ग्वालियरः नए एयरपोर्ट टर्मिनल में कैमिकल सिलेंडर फटा, चार मजदूरों को सुरक्षित निकाला
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः नए एयरपोर्ट टर्मिनल में कैमिकल सिलेंडर फटा, चार मजदूरों को सुरक्षित निकाला


ग्वालियरः नए एयरपोर्ट टर्मिनल में कैमिकल सिलेंडर फटा, चार मजदूरों को सुरक्षित निकाला


ग्वालियर, 15 नवंबर (हि.स.)। शहर के महाराजपुरा स्थिति नए एयरपोर्ट पर निर्माणाधीन बिल्डिंग में बुधवार को कैमिकल से भरा सिलेंडर अचानक फट गया। इस हादसे में चार मजदूर घायल हो गए। सूचना मिलने पर तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया। चारों मजदूरों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है, जहां उनका उपचार जारी है।

जानकारी के अनुसार, ग्वालियर राजमाता विजयाराजे सिंधिया एयरपोर्ट का विस्तार करोड़ों रुपये की लागत से हो रहा है, इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर का बनाया जा रहा है। बुधवार को यहां निर्माण कार्य चल रहा था। इसी दौरान अचानक कैमिकल से भरा सिलेंडर फट गया। सूचना मिलते ही नगर निगम की रेस्क्यू टीम और दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और करीब 50 फीट नीचे फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल भिजवाया। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।

बताया जा रहा है कि यहां मजदूर निर्माणाधीन बिल्डिंग में पेंट कर रहे थे, तभी उनके हाथ से कैमिकल से भरा ड्रम गिर गया और वह फट गया, जिससे उसमें भरी गैस रिसने लगी। 50 फीट गहराई में काम कर रहे चार मजदूर इसमें फंस गए। इनमें से एक मजदूर की हालत जब थोड़ी ठीक हुई तो उसने जैसे तैसे बाहर आकर घटना की सूचना दी। इसके बाद नगर निगम का रेस्क्यू दल वहां पहुंचा और उसने नीचे फंसे मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाला।

नगर निगम फायर ब्रिगेड के नोडल अधिकारी अतिबल सिंह यादव ने बताया कि हादसे के बाद फंसे चारों मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। चारों को ऐहतियात के तौर पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। विभागीय टीम मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story