अनूपपुर: कुत्तों के हमले से घायल चीतल की मौत, अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया अंतिम संस्कार

अनूपपुर: कुत्तों के हमले से घायल चीतल की मौत, अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया अंतिम संस्कार
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: कुत्तों के हमले से घायल चीतल की मौत, अधिकारियों की उपस्थिति में किया गया अंतिम संस्कार


अनूपपुर, 15 अप्रैल (हि.स.)। जिले के वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत पोडी बीट के ग्राम सिंघौरा में सोमवार की सुबह जंगल में विचरण कर रहे नर चीतल आवारा कुत्तों ने दौड़ा कर हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीतल अपनी जान बचाने के लिए भाग कर पास के गेहूं के खेत में छुप गया। चीतल के घायल होने की जानकारी वन परिक्षेत्र वेंकटनगर वनकर्मीयों एवं वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल को मिली मौके पर पहुंच कर प्रारंभिक उपचार की कार्यवाही की जा रही थी, तभी चीतल ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद चीतल का अंतिम संस्कार कर दिया गया।

वन्यजीव संरक्षक शशिधर अग्रवाल ने बताया कि वन परिक्षेत्र जैतहरी अंतर्गत पोडी बीट के ग्राम सिंघौरा में सोमवार की सुबह जंगल में विचरण कर रहे नर चीतल आवारा कुत्तों ने दौड़ा कर हमला करते हुए गंभीर रूप से घायल कर दिया। चीतल अपनी जान बचाने के लिए भाग कर पास के गेहूं के खेत में छुप गया। इसकी जानकारी होने पर रामसुरेश शर्मा, बीट प्रभारी पोंडी तरुण सिंह मसराम एवं वनरक्षक, सुरक्षाश्रमिको ने वनविभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को सूचना दे प्रारंभिक उपचार कर रहे थे तभी घायल चीतल ने दम तोड़ दिया। जिसके बाद वन डिपो जैतहरी में पशु चिकित्साक से पोस्टपमार्डम कराने बाद एसडीओ वन अनूपपुर पी.के.खत्री, नायब तहसीलदार जैतहरी धनीराम सिंह, वन्यजीव संरक्षक अनूपपुर शशिधर अग्रवाल, वन परिक्षेत्र अधिकारी अनूपपुर एवं जैतहरी स्वर्णगौरव सिंह, विवेक मिश्रा सहित अन्यर लोगो की उपस्थिति में चीतल का अंतिम संस्कार किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story