अनूपपुर: धान का अवैध परिवहन रोकने जिले की बॉर्डर पर लगाया जाएं चेकपोस्ट- कलेक्टर
अनूपपुर, 3 अक्टूबर (हि.स.)। इस साल उपार्जित धान का सभी मिलर्स मिलिंग पॉलिसी एवं अनुबंध के अनुसार मिलिंग का कार्य करें। धान मिलिंग कार्य में किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होनी चाहिए, अगर मिलिंग कार्य में कोई परेशानी आती है, तो प्रशासन को तुरन्त सूचित करें। यह निर्देश गुरुवार को कलेक्टर हर्षल पंचोली ने खाद्य विभाग तथा मिलर्स की बैठक में अधिकारियों को दिए। बैठक में जिला आपूर्ति अधिकारी बी.एस. परिहार, जिला प्रबंधक वेयरहाउस प्रीति शर्मा सहित जिले के सभी मिलर्स उपस्थित रहे।
कलेक्टर ने पेंडिंग भुगतान, धान आवंटन संबंधी जानकारी, बारदाना सहित अन्य विभिन्न महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। मिलर्स द्वारा को अवगत कराया गया कि पुलिस द्वारा धान उठाव के पश्चात् गाड़ियों को अनावश्यक रोका जाता है, जिससे मिलर्स को परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जिस पर कलेक्टर ने आवश्यक दिशा-निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने धान के अवैध परिवहन के संबंध में भी अधिकारियों तथा मिलर्स से जानकारी प्राप्त की। कलेक्टर ने जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित किया कि पुलिस की सहायता से जिले के बॉर्डर में धान के अवैध परिवहन के रोकथाम हेतु चेक पोस्ट लगाकर गंभीरता के आधार पर अवैध परिवहन पर रोक लगाया जाए। धान का अवैध परिवहन करते पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध सख्त कार्यवाही भी किया जाना किया जाए।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।