अलीराजपुरः मंत्री निर्मला भूरिया एवं नागर सिंह चौहान ने किया वन मेले का शुभारंभ

अलीराजपुरः मंत्री निर्मला भूरिया एवं नागर सिंह चौहान ने किया वन मेले का शुभारंभ
WhatsApp Channel Join Now
अलीराजपुरः मंत्री निर्मला भूरिया एवं नागर सिंह चौहान ने किया वन मेले का शुभारंभ


भोपाल, 22 फरवरी (हि.स.)। महिला एवं बाल विकास मंत्री निर्मला भूरिया एवं वन पर्यावरण मंत्री नागर सिंह चौहान ने गुरुवार को अलीराजपुर में आयोजित चार दिवसीय वन मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर मंत्री निर्मला भूरिया ने कहा कि वन मंत्री नागर सिंह चौहान की पहल के कारण ही इस विशाल वन मेले का आयोजन अलीराजपुर में संभव हो पाया है।

उन्होंने कहा कि भोपाल से सुदूर अलीराजपुर जिले में वनोपज भरपूर मात्रा में उपलब्ध है। आदिवासी भाई बहन इसका प्रयोग सदियों से कर रहे है, ऐसे में अलीराजपुर जिले में वन मेले के आयोजन से वनोपज की जानकारी पूरे प्रदेश में पहुंचेगी।

वन मंत्री चौहान ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि जब उन्होंने भोपाल में वन मेले का आयोजन होते हुए देखा और वहां से प्राप्त जानकारी से प्रभावित होकर उन्होने तय किया कि अलीराजपुर जिले के ग्रामीणों को भी इस तरह की जानकारी और मेले से मिलने वाले गुणवत्तापूर्ण सामग्रियों का लाभ मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा कि मैने भोपाल मेले में घोषणा की थी की आलीराजपुर जिले में राज्यस्तरीय मेले का आयोजन होगा। उन्होने वन मेले से होने वाले फायदों की जानकारी देते हुए कहा कि यहां के लोगों का आर्थिक उन्नयन होना प्राथमिकता है। वन मेला जिले में आयोजित होने से वनोपज को देश विदेश तक प्रचारित करने का माध्यम बनेगा। कोरोना काल में भी अलीराजपुर के ग्रामीणों ने वनोपज से स्वयं का उपचार कई प्रकार की वनोपज से किया। इससे अलीराजपुर जिले में अपेक्षाकृत कोविड का प्रभाव कम था।

मंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा संचालित प्रधानमंत्री आवास एवं उज्जवला योजना के कारण लोगों ने लकडी का उपयोग कम कर दिया। इससे यहां के वन क्षेत्र का विस्तार भी होने लगा है।

मेले के उदघाटन समारोह में क्षेत्रीय सांसद गुमानसिंह डामोर, जिला पंचायत अध्यक्ष अनीता चौहान, पीसीसीएफ वन विभाग मध्यप्रदेश शासन विजय कुमार अंबाड़े, मुख्य कार्यपालन अधिकारी मप्र राज्य लघु वनोपज संघ प्रफुल्ल फुलझले, पुलिस महानिरीक्षक ग्रामीण अनुराग, कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर, पुलिस अधीक्षक राजेश व्यास, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अभिषेक चौधरी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story