राजगढ़ः बदलते ट्रेड के चलते अब व्यापार का सफर सरल नहीं : बीसी भरतिया

WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः बदलते ट्रेड के चलते अब व्यापार का सफर सरल नहीं : बीसी भरतिया


राजगढ़,1 सितम्बर (हि.स.)। काॅन्फेडरेशन आफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष बीसी. भरतिया ने रविवार को ब्यावरा शहर के बल्लभा परिसर में आयोजित प्रेसवार्ता में पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि अब व्यापार में बड़ी-बड़ी चुनौतियां आ रही है, व्यापारी इसका सामना कर रहा है, परेशानियां इतनी है कि व्यापारी परंपरागत तरीके से परिवार को जो अपना व्यापार सौंप देता था अब वह व्यापारी अपने परिवार को व्यापार में लाना ही नही चाहता, बल्कि वह परिवार के सदस्यों को नौकरी की तरफ ले जा रहा है। यही कारण है कि व्यापार धीरे-धीरे कमजोर होता जा रहा है। हमारा संगठन व्यापारियों के मार्गदर्शन के लिए जगह-जगह सम्मेलन आयोजित कर उनका मनोबल बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि पूर्वकाल में हम सभी वैश्य के रूप में पहचाने जाते थे फिर धीरे-धीरे हम व्यापारी हुए। अब व्यापारियों में भी गल्ला व्यापारी, लोहा व्यापारी होकर छोटे स्तर पर पहुंच गए है।हमें वैश्य के रूप में एक ही जाजम पर आना होगा तभी हम व्यापारियों की बात रख पाएंगे।

काॅन्फेडरेशन आॅफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स जो व्यापारियों का संगठन है, इसमें अब व्यापारियों की बात राष्ट्रीय स्तर पर की जाती है, जिससे व्यापारी अपनी बात संसद तक पहुंचा सकते है,क्योंकि हमारे संगठन के राष्ट्रीय महामंत्री देश के चुने हुए सांसद है। श्री भरतिया ने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था पर विदेशी ताकतों के हमले हो रहे है, व्यापार को कमजोर किया जा रहा है, ऑनलाइन ट्रेड चलने से व्यापार कमजोर हो रहा है,ऑनलाइन ट्रेड में वह व्यापारी भी अपना व्यापार कर रहे है जिनकी दुकान नही है। बाहरी क्षेत्र में किराए से गोदाम लेकर वह कोरियर के माध्यम से ऑनलाइन डिलीवरी दे रहे है, उन्होंने विभिन्न कंपनियों का उदाहरण देते हुए कहा कि उनकी कोई टैक्सी नही है फिर भी देश में नंबर वन बने हुए है।

हमें व्यापार में आज के युग के हिसाब से अपने आप को परिवर्तित करना होगा तभी हम इसका सामना कर सकते है।उन्होंने कहा कि जैसे देश में एक देश एक कानून की बात होती है उसी प्रकार अब देश में एक व्यापारी और एक व्यापार की बात होना चाहिए।राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि देश के किसान सरकार के भरोसे है, मजदूर सरकार के भरोसे है,लेकिन व्यापारी सरकार के भरोसे नही होकर खुद अपनी राह को चुनते है और तरक्की करते है साथ ही वह संघर्ष करते है। इस मौके पर काॅन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड के जिला अध्यक्ष रमेश जैन, सीपीडीए के जिला अध्यक्ष संपत मोदानी, व्यापारी प्रतिनिधि विष्णु अग्रवाल, एसी मोहनलाल अग्रवाल, श्रीकृष्ण गुप्ता सहित अन्य प्रमुख व्यापारीवर्ग मौजूद रहा।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story