अनूपपुर: मौसम में आया बदलाव, दोपहर में काले बादलों ने आसमान में जमाया डेरा, रुक-रुक कर हुई रिमझिम बारिश
अनूपपुर, 1 जुलाई (हि.स.)। मानसून की दस्तक के बाद रविवार को मौसम में बदलाव नजर आया, लगातार तीसरे दिन 1 जुलाई को भी आसमान में काले बादलों ने रह-रह कर रिमझिम बारिश होने का सिलसिला जारी हैं। इस दौरान हल्की तेज हवाओं से जहां गर्मी से लोगों को राहत मिली, वहीं वातावरण में भी ठंडक सा माहौल बना। आसमान में काले बादलों के कारण दिनभर धूप-छांव बनती-बिगड़ती रही। मौसम के बदले मिजाज में अनूपपुर जिला मुख्यालय में सुबह कुछ पल के लिए रिमझिम बारिश भी हुई। लेकिन दोपहर को बारिश शाम को बादलो का डेरा बना रहा। अधीक्षक भू-अभिलेख कार्यालय के अनुसार आसमान में काले बादलों की उमड़-घूमड़ बनी हुई है, सम्भावना है कि रात में तेज हवाओं के साथ जोरदार बारिश होगी।
अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे में 19.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान वर्षामापी केन्द्र अनूपपुर में 8.4, कोतमा में 12, बिजुरी में 11, जैतहरी में 14.2, वेंकटनगर में 18, पुष्पराजगढ़ में 18.6, अमरकंटक में 22 तथा बेनीबारी में 51.2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है। वहीं कृषि उपसंचालक के अनुसार खरीफ की तैयारियों में अभी खेतों की जुताई के साथ नर्सरी लगाई जा रही है। आसमान में छाए काले बादलों व बारिश से दिन का अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री रिकार्ड किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।