चंदेरी: भारी भरकम मशीनों से दिन रात हो रहा अवैध उत्खनन

चंदेरी: भारी भरकम मशीनों से दिन रात हो रहा अवैध उत्खनन
WhatsApp Channel Join Now
चंदेरी: भारी भरकम मशीनों से दिन रात हो रहा अवैध उत्खनन


चंदेरी, 11 मार्च (हि.स.)। वर्तमान मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव तथा तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा पूर्व में संपूर्ण प्रदेश भर में अवैध उत्खनन एवं परिवहन रोकने के लिए कई बड़े फैसले लिए गए थे, जिसमें पहले की अपेक्षा पांच गुना तक पेनल्टी तथा पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने के आवाज में एक लाख रुपये तक की अतिरिक्त राशि वसूली जान की बात रखी गई थी, किंतु इन सब दंड के प्रावधानों के बावजूद भी चंदेरी तहसील के ग्राम पंचायत नया खेड़ा में तालाब गहरीकरण की आड़ मेंअवैध उत्खनन को अंजाम दिया जा रहा है।

मामला चंदेरी तहसील अंतर्गत ग्राम पंचायत गोरा, नयाखेडा का है जहां ईसागढ़ चंदेरी मुख्य मार्ग पर वन चौकी के सामने तालाब गहरीकरण के नाम पर भारी भरकम मशीनों द्वारा लगातार अवैध उत्खनन किया जा रहा है जिसका सीधा फायदा अवैध उत्खनन करता भारी भरकम मशीनों के मालिक तथा ग्राम पंचायत नया खेड़ा के सरपंच को प्राप्त हो रहा है।

सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार इस गहरीकरण के नाम पर की जा रही खुदाई से निकली गई मिट्टी को ग्राम पंचायत गोरा के सरपंच एवं उत्खनन करता के द्वारा एलएनटी कंपनी में पांच हजार से लेकर दास हजार तक प्रति एक डंफर चक्कर के हिसाब से बेचा जा रहा है।और यह अवैध उत्खनन लगभग तीन-चार दिन से सतत प्रक्रिया में है जिससे लगभग 400 से 500 डंफर मिट्टी निकाली जा चुकी है।

कई बार रूकवाने के बाद भी अवैध उत्खनन जारी

तालाब गहरीकरण के नाम पर हो रहा है जिसकी सूचना चंदेरी के राजेश प्रशासन सहित तहसीलदार को प्रदान की गई तो तहसीलदार चंदेरी ने तत्काल प्रभाव से रुकवाया किंतु उत्खननकारियो के हौसले इतने बुलंद है कि बार-बार उत्खनन कार्य को रुकवाए जाने के पश्चात भी उत्खनन कार्य नहीं रोका गया ना ही मशीन उस तालाब से हटाई गई है।

इस संबंध में चंदेरी के प्रभारी तहसीलदार दिलीप दरोगा का कहना है कि जल निगम और एल एन टी कंपनी के माध्यम से यह कार्य किया जा रहा है। मीडिया के द्वारा हमें इस उत्खनन की जानकारी प्राप्त हुई थी तत्काल हमने इस कार्य को रुकवा दिया था। साथ ही ग्रामीण क्षेत्र में गहरीकरण संबंधित कार्य की जानकारी आपको जनपद पंचायत सीईओ दे पाएंगे यदि रोके गए कार्य की फिर से पुनराब्रत्ति होती है और कार्य प्रारंभ होता है तो तत्काल वैधानिक दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार/निर्मल/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story