मध्य प्रदेश के कई संभागों में बारिश, ठंड की दस्तक के साथ तेज हवा व बूंदाबांदी के आसार

मध्य प्रदेश के कई संभागों में बारिश, ठंड की दस्तक के साथ तेज हवा व बूंदाबांदी के आसार
WhatsApp Channel Join Now
मध्य प्रदेश के कई संभागों में बारिश, ठंड की दस्तक के साथ तेज हवा व बूंदाबांदी के आसार


भोपाल, 27 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के भोपाल, उज्जैन और इंदौर समेत कई संभाग और जिलों में बारिश हो रही है। भोपाल में रविवार देर रात तकबरीबन डेढ़ बजे से शुरू हुई बारिश सोमवार को भी रुक रुककर जारी रही। प्रदेश के कई जिलों में हवा की रफ्तार ने भी जोर पकड़ लिया है। जिससे शीत लहर का अहसास हो रहा है। मौसम विभाग ने सोमवार को बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहने की संभावना जताते हुए ठंड बढ़ने की बात कही है।

मौसम विशेषज्ञ डॉक्टर वेद प्रकाश सिंह के अनुसार मध्य प्रदेश के अलग-अलग इलाकों में हल्की और मध्यम बारिश हो रही है और हवा ने रफ्तार पकड़ी है। हवा की रफ्तार 35 से लेकर 65 किलोमीटर प्रति घंटे का आकलन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि बूंदाबांदी के साथ-साथ शीत लहर का प्रकोप भी बढ़ रहा है। तेज और मध्यम हवा की रफ्तार के कारण ठंड बढ़ गई है। उज्जैन और इंदौर संभाग के अधिकांश जिलों में बारिश हुई है। उज्जैन, रतलाम, मंदसौर, इंदौर में तो मानसून जैसी बारिश हुई है। मौसम बदलने से राज्य के कई हिस्सों में दिन का तापमान घट गया। रात का तापमान बढ़ने की उम्मीद है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक मध्य प्रदेश के हरदा, सीहोर, गुना, श्योपुर कला में हल्की बारिश के साथ-साथ वज्रपात होने की भी संभावना है। यहां पर 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है। शाजापुर, आगर मालवा, राजगढ़, देवास, झाबुआ, नीमच, खंडवा और इंदौर में मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इन जिलों में 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि भी हो सकती है। बैतूल, नर्मदापुरम, शिवपुरी, ग्वालियर, भोपाल, रायसेन में भी बूंदाबांदी की संभावना है। इन जिलों में 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है।

आठ जिलों में हवा की रफ्तार को लेकर रेड अलर्ट

मध्य प्रदेश के आठ ऐसे जिले हैं जहां पर तेज आंधी के साथ भारी बारिश होने की भी संभावना जताई गई है। यहां पर 65 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। इन जिलों में उज्जैन, अलीराजपुर, रतलाम, खरगोन, धार, बुरहानपुर, मंदसौर, बड़वानी शामिल है। मौसम विभाग के इस अलर्ट के बाद जिला प्रशासन भी सक्रिय हो गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ केशव दुबे/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story