धारः चक्‍काजाम के प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर मंडी में किसानों का प्रदर्शन,गेट पर तालाबंदी

WhatsApp Channel Join Now
धारः चक्‍काजाम के प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर मंडी में किसानों का प्रदर्शन,गेट पर तालाबंदी


धारः चक्‍काजाम के प्रकरण वापस लेने की मांग को लेकर मंडी में किसानों का प्रदर्शन,गेट पर तालाबंदी


धार, 15 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के धार जिले के खलघाट में हाल ही में हुए किसान जमावड़े के दौरान दर्ज किए गए प्रकरणों को वापस लेने सहित विभिन्न मांगों को लेकर सोमवार को राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ के नेतृत्व में किसानों ने कुक्षी मंडी प्रांगण के गेट पर तालाबंदी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। किसानों ने मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार को ज्ञापन भी सौंपा।

दरअसल, बीते दिनों खलघाट में किसानों की मांगों को लेकर राष्ट्रीय किसान मजदूर महासंघ द्वारा पाँच जिलों के किसानों को एकत्रित कर एक विशाल धरना प्रदर्शन किया गया था। इस प्रदर्शन के बाद पुलिस ने किसानों पर प्रकरण दर्ज किया था। किसानों की मुख्य मांग है कि इस शांतिपूर्ण आंदोलन में की गई एफआईआर को तत्काल वापस लिया जाए साथ ही किसानों ने 10 घंटे थ्री-फेस बिजली लगातार दिन के समय दी जाए, कपास खरीदी के लिए स्लॉट बुकिंग की प्रक्रिया पूरी तरह समाप्त की जाए। खरीदी की सूचना पूर्व की तरह किसानों को SMS के माध्यम से दी जाए। सीसीआई कॉटन कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया द्वारा कपास खरीदी प्रक्रिया को सरल बनाया जाए। संपूर्ण किसानों को ऋण मुक्त किया जाए तथा न्यूनतम समर्थन मूल्य गारंटी कानून बनाया जाए। मंडी अधिनियम की धारा 36 और 37 का सख्ती से पालन किया जाए। आज प्रदर्शन के दौरान किसानो ने मंडी गेट पर तालाबंदी कर अपना आक्रोश व्यक्त किया, जिसके चलते मंडी का कामकाज कुछ समय के लिए बाधित हुआ। किसानों ने चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों पर जल्द विचार नहीं किया गया, तो आंदोलन को और तेज किया जाएगा।

-------------

हिन्दुस्थान समाचार / Gyanendra Tripathi

Share this story