ग्वालियरः जिला पंचायत सीईओ ने चीनौर व करहिया क्षेत्र में वृक्षारोपण एवं विकास कार्यों का जायजा लिया

ग्वालियरः जिला पंचायत सीईओ ने चीनौर व करहिया क्षेत्र में वृक्षारोपण एवं विकास कार्यों का जायजा लिया
WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः जिला पंचायत सीईओ ने चीनौर व करहिया क्षेत्र में वृक्षारोपण एवं विकास कार्यों का जायजा लिया


- आदिवासी बहुल बस्ती की समस्याओं के त्वरित निराकरण के दिए निर्देश

ग्वालियर, 6 जुलाई (हि.स.)। वृक्षारोपण एवं विकास कार्यों को गति देने एवं ग्रामीण क्षेत्र की समस्याओं के निराकरण के उद्देश्य से जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार शनिवार को ग्रामीण अंचल के भ्रमण पर पहुँचे। उन्होंने चीनौर, करहिया, पुरा बनवार व निकोड़ी का भ्रमण किया। उन्होंने चीनौर के शासकीय महाविद्यालय में वृक्षारोपण कार्य व हाट बाजार का निरीक्षण किया। इसी तरह ग्राम करहिया में मियावाकी वनीकरण का जायजा लिया। साथ ही यहां की आदिवासी बस्ती में पेयजल व अन्य बुनियादी सुविधाओं की वस्तुस्थिति जानी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आदिवासी बहुल बस्ती की समस्याओं का त्वरित निराकरण करने के निर्देश दिए।

जिला पंचायत सीईओ विवेक कुमार ने पुरा बनवार के तालाब में मछली पालन व यहां किए जा रहे पौधरोपण का निरीक्षण किया। इस दौरान वे ग्राम पंचायत निकोड़ी की नर्सरी में पहुँचे और नर्सरी का संरक्षण व संवर्धन कर रहीं महिलाओं से चर्चा की। उन्होंने भरोसा दिलाया कि नर्सरी के विकास में जिला पंचायत से हर संभव सहयोग मिलेगा। भ्रमण के दौरान उन्होंने पौधरोपण भी किया। इस अवसर पर जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी वेदवृत व्यास, जनपद पंचायत सीईओ भितरवार व विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी उनके साथ थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story