ग्वालियरः जिला पंचायत सीईओ ने चौपाल लगाकर जानी ग्रामीणों की समस्याएं

WhatsApp Channel Join Now
ग्वालियरः जिला पंचायत सीईओ ने चौपाल लगाकर जानी ग्रामीणों की समस्याएं


- पीएम आवास योजना का सर्वे एवं नल-जल योजनाओं के बारे में भी ली जानकारी

ग्वालियर, 5 फरवरी (हि.स.)। नल-जल योजनाओं से हर घर में पानी पहुँच रहा है कि नहीं, प्रधानमंत्री आवास योजना में किस-किस की पात्रता बनती है, फॉर्मर आईडी व ई-केवायसी का काम हुआ है कि नहीं व आंगनबाड़ी व स्कूल ठीक से लगते हैं कि नहीं। इन सबके संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार ने बुधवार को चौपाल लगाकर ग्रामीणों से संवाद किया।

सीईओविवेक कुमार बुधवार को जिले की मुरार जनपद पंचायत के ग्राम बहादुरपुर, गुठीना व चकगुठीना इत्यादि गाँवों के भ्रमण पर पहुँचे थे। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत सीईओ ने निर्माणाधीन सामुदायिक भवन, नल-जल योजना, प्रधानमंत्री आवास सहित अन्य कार्यों का जायजा लिया। साथ ही स्कूलों और आंगनबाड़ी केन्द्रों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने इस अवसर पर खासतौर पर प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे के बारे में जानकारी ली। साथ ही ग्रामीणों से कहा कि वे अपनी फॉर्मर आईडी व ईकेवायसी अवश्य कराएं, जिससे उन्हें किसान सम्मान निधि सहित सरकार की अन्य योजनाओं का लाभ मिलने में दिक्कत न आए। ग्रामीणों द्वारा बताई गईं समस्याओं के त्वरित निराकरण के निर्देश भी उन्होंने इस दौरान संबंधित अधिकारियों को दिए। भ्रमण के दौरान जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी जयसिंह नरवरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उनके साथ थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर

Share this story