विदिशाः केन्द्रीय दल ने लिया उपार्जन कार्यों का जायजा

विदिशाः केन्द्रीय दल ने लिया उपार्जन कार्यों का जायजा
WhatsApp Channel Join Now
विदिशाः केन्द्रीय दल ने लिया उपार्जन कार्यों का जायजा


विदिशा, 9 अप्रैल (हि.स.)। जिले में समर्थन मूल्य पर गेंहू उपार्जन के लिए संचालित व्यवस्था का मंगलवार को केन्द्रीय दल के सदस्यों द्वारा उपार्जन केन्द्रों पर पहुंचकर जायजा लिया गया। एफसीआई के कार्यकारी निदेशक ए. जोशी तथा एफसीआई के जनरल मैनेजर विशेष गढपाले ने संयुक्त रूप से विदिशा जिले के गेंहू उपार्जन केन्द्र क्रमशः बागरोद, अटारीखेजडा, सुआखेडी, भदारबडागांव एवं ठर्र का जायजा लिया।

उपार्जन केन्द्रों के निरीक्षण दौरान केन्द्रीय दल के सदस्यों व कार्यकारी निदेशक जोशी ने खरीदी भुगतान, किसानो को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाएं तथा उपार्जित गेंहू की गुणवत्ता के परीक्षण हेतु निर्धारित मापदण्डो का अपने समक्ष प्रयोग कराया।

कार्यकारी निदेशक जोशी और जनरल मैनेजर गढपाले ने उपार्जन केन्द्रों पर मौजूद किसान भाइयों से भी संवाद कर वस्तुस्थिति से अवगत हुए है। चर्चा के उपरांत उनके द्वारा उपार्जन व्यवस्थाओं के प्रति संतोष व्यक्त किया गया है। उन्होंने इस दौरान विभिन्न मंडियों में गेंहू के क्या दाम चल रहे हैं, आदि की जानकारी प्राप्त कर उपार्जन दरो की क्रास मानिटरिंग की।

इस अवसर पर गेहूं समर्थन मूल्य पर क्रय करने हेतु नियुक्त नोडल अधिकारी व जिला आपूर्ति अधिकारी रश्मि साहू, किसान कल्याण कल्याण तथा कृषि विकास विभाग के उप संचालक श्री केएस खपडिया, को-आपरेटिव बैंक के सीईओ विनय प्रकाश सिंह, नागरिक आपूर्ति निगम एवं एफसीआई के अधिकारियों के अलावा तहसीलदार समेत अन्य विभागो के अधिकारी मौजूद रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story