विदिशाः केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के दल ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया
विदिशा, 5 मार्च (हि.स.)। भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के दल ने मंगलवार को विदिशा प्रवास के दौरान यहां माधवराव सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान दल के सदस्यों ने वित्तीय सहायता से संचालित योजनाओं के क्रियावयन एवं जिला चिकित्सालय में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं तथा सुचारू संचालन हेतु क्रियान्वित कार्यों का जायजा लिया।
निरीक्षण दल में आर्थिक सलाहकार आरसीएच स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय नई दिल्ली डॉक्टर केके त्रिपाठी, डिप्टी कमिश्नर चाइल्ड हेल्थ स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार डॉक्टर शोभना गुप्ता, लीड कंसलटेंट चाइल्ड हेल्थ स्वास्थ्य मंत्रालय भारत सरकार डॉक्टर वैभव रस्तोगी शामिल रहे। दल सदस्यों के द्वारा अस्पताल में संचालित स्वास्थ्य सुविधाओं का औचक निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान कलेक्टर उमाशंकर भार्गव, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर योगेश तिवारी समेत स्वास्थ्य विभाग के अन्य अधिकारी, कर्मचारी स्टाफ व नर्सेज मौजूद रहे।
निरीक्षण दल ने सर्वप्रथम जिला चिकित्सालय के आईईसी बोर्ड का अवलोकन कर अस्पताल के सेल्फी पॉइंट का निरीक्षण किया और यहां लगे बोर्ड पर हस्ताक्षर किए। एसएनसीयू के निरीक्षण के पश्चात डॉ केके त्रिपाठी, डॉ शोभना गुप्ता एवं डॉ वैभव रस्तोगी ने चाइल्ड वार्ड का निरीक्षण कर वार्ड मे संस्था द्वारा दी जा रही सुविधाओं का सूक्ष्म निरीक्षण तथा वार्ड मे भर्ती कुपोषित बच्चों को मिल रही सुविधाओं का निरीक्षण किया। डॉ राकेश अहिरवार एवं डॉ मयूर मौर्य ने विभाग में संचालित गतिविधियों की जानकारी प्रदान की।
जिला चिकित्सालय का शॉर्ट प्रेजेंटेशन डॉ राकेश अहिरवार ने दिया। सिविल सर्जन डॉक्टर शिरिष रघुवंशी ने अस्पताल में संचालित समस्त गतिविधियों की जानकारी दी। प्रसूति विभाग के निरीक्षण दौरान विभाग प्रभारी डॉक्टर प्रतिभा ओस्वाल ने प्रसूति विभाग मे संचालित गतिविधियों की जानकारी दी। प्रसूति विभाग के निरीक्षण के पश्चात दल द्वारा ओपीडी का निरीक्षण किया तथा डॉक्टर और मरीजों से संवाद कर स्वास्थ्य सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की।
डॉ केके त्रिपाठी , डॉ शोभना यादव, डॉ वैभव रस्तोगी ने चिकित्सालय में साफ-सफाई, रंगोली, सेल्फी प्वाइंट के साथ-साथ सिविल सर्जन डॉक्टर रघुवंशी द्वारा अस्पताल के हर फ्लोर में मरीजों की सुविधा के लिए प्रारंभ किए गए भोजन स्थल की विशेष रूप से सराहना की जहां मरीजों और उनके परिजन अपना भोजन बेंच टेबल पर बैठकर ग्रहण करते हैं। अस्पताल से प्रस्थान होने के पूर्व दल द्वारा अस्पताल के निरीक्षण पंजी मे अस्पताल द्वारा दी जा रही सुविधाओं और गुणवत्ता की सरहाना कर टीप अंकित की गयी। निरीक्षण दल के द्वारा चिकित्सालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।