केन्द्रीय सचिव अग्रवाल ने की मध्यप्रदेश पॉवर सेक्टर के कार्यों की सराहना

केन्द्रीय सचिव अग्रवाल ने की मध्यप्रदेश पॉवर सेक्टर के कार्यों की सराहना
WhatsApp Channel Join Now
केन्द्रीय सचिव अग्रवाल ने की मध्यप्रदेश पॉवर सेक्टर के कार्यों की सराहना


भोपाल, 8 दिसंबर (हि.स.)। भारत सरकार के विद्युत मंत्रालय के सचिव पंकज अग्रवाल ने मध्यप्रदेश के पॉवर सेक्टर में विद्युत उपभोक्ताओं के हित में चलाई जा रही योजनाओं और विद्युत प्रणाली सुदृढ़ीकरण के लिए आरडीएसएस योजनान्तर्गत किये जा रहे विकास कार्यों की सराहना की है। उन्होंने कहा है कि मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के सरल संयोजन पोर्टल के माध्यम से ढाई दिन के भीतर उपभोक्ताओं को घर बैठे नवीन कनेक्शन मिलना अनूठी पहल है।

दरअसल, केन्द्रीय विद्युत सचिव पंकज अग्रवाल ने शुक्रवार को मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी मुख्यालय स्थित कंपनी के केन्द्रीकृत कॉल सेन्टर 1912 एवं स्काडा कंट्रोल सेन्टर का अवलोकन किया। उन्होंने अवलोकन के दौरान उपभोक्ताओं को प्रदाय की जा रही विद्युत आपूर्ति, ट्रिपिंग और फॉल्ट की निगरानी, रेस्टोरेशन की प्रक्रिया और मॉनीटरिंग व्यवस्था के साथ ही उपभोक्ता शिकायतों को दर्ज करने और त्वरित निराकरण की प्रक्रिया को देखा और स्काडा कन्ट्रोल सेन्टर एवं कॉल सेन्टर की व्यवस्था की सराहना की।

उन्होंने आरडीएसएस योजना में सर्वे से लेकर भुगतान करने की मानवीय हस्तक्षेप रहित सूचना प्रौद्योगिकी आधारित व्यवस्था की सराहना की। अग्रवाल को कंपनी द्वारा इनहाउस विकसित की गई सूचना प्रौद्योगिकी एप्लीकेशन्स और एप की जानकारी और कार्यों से अवगत कराया गया। इस मौके पर प्रदेश के ऊर्जा विभाग के प्रमुख सचिव संजय दुबे, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक गणेश शंकर मिश्रा सहित मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधिकारी उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story