मप्रः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने की मुख्यमंत्री डॉ. यादव से सौजन्य भेंट

मप्रः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने की मुख्यमंत्री डॉ. यादव से सौजन्य भेंट
WhatsApp Channel Join Now
मप्रः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने की मुख्यमंत्री डॉ. यादव से सौजन्य भेंट


मप्रः केन्द्रीय मंत्री सिंधिया ने की मुख्यमंत्री डॉ. यादव से सौजन्य भेंट


भोपाल, 20 जनवरी (हि.स.)। केंद्रीय नागरिक विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को भोपाल प्रवास के दौरान यहां श्यामला हिल्स स्थित मुख्यमंत्री निवास पहुंचकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से सौजन्य भेंट की। मुख्यमंत्री डॉ. यादव और केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने प्रदेश के विकास के विभिन्न विषयों पर चर्चा की।

केन्द्रीय मंत्री सिधिया शनिवार देर शाम मुख्यमंत्री निवास पहुंचे। मुख्यमंत्री डॉ. यादव को केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। मुख्यमंत्री ने ट्वीट के माध्यम से उक्त जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इस अवसर पर उनके साथ मध्यप्रदेश की प्रगति एवं विकास से जुडे़ विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर सकारात्मक चर्चा हुई।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story