मप्रः भारत की जीत के जश्न में स्टील के गिलास में रखकर फोड़ा सुतली बम, मासूम की मौत
- बम फूटने से उड़ा गिलास का टुकड़ा पांच वर्षीय बच्चे के पेट में जा धंसा, मौके पर मौत
जबलपुर, 30 जून (हि.स.)। शहर के गोहलपुर थाना क्षेत्र के बधैया मोहल्ला इलाके में रविवार शाम को टी-20 विश्व कप में भारत की जीत की खुशी मातम में बदल गई। जीत के जश्न में फोड़े गए पटाखे ने पांच साल के एक बच्चे की जान ले ली। बच्चों ने एक पटाखे पर स्टील का गिलास रखकर उसे जलाया था, लेकिन पटाखे के साथ स्टील का गिलास फटकर सीधे पांच वर्षीय मासूम के पेट में जा धंसा, उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा किया। सोमवार को पोस्टमार्टम कराया जाएगा। मामले में जांच की जा रही है।
दरअसल, शनिवार की रात फाइनल मुकाबले में साऊथ अफ्रीका को हराकर भारत ने दूसरी बार टी-20 विश्व कप का खिताब अपने नाम किया। भारत की जीत का जश्न मध्य प्रदेश में दूसरे दिन भी जारी रहा। जबलपुर में रविवार शाम करीब छह बजे बंधैया मोहल्ला में स्थानीय लोगों ने पटाखे फोडे़ और भारत की जीत का जश्न मनाया। इसमें बच्चे भी शामिल थे। पटाखों की आवाज सुनकर वहां रहने वाले नवाब सिंह का पांच वर्षीय रुद्र प्रताप सिंह उर्फ दीपक भी वहां पहुंच गया। जश्न के दौरान बच्चों ने रस्सी बम पर स्टील का गिलास रखा और फिर पटाखे को जला दिया। पटाखा के फूटते ही गिलास भी फटा और उसका टुकड़ा सीधे बच्चे के पेट में जा धंसा, जिससे बच्चा वहीं गिर गया। उसके पेट से खून की धार फट पड़ी।
जानकारी लगते ही परिजन और स्थानीय लोग वहां पहुंचे। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर गोहलपुर थाना प्रभारी प्रतीक्षा मार्को टीम के साथ मौके पर पहुंचीं। उन्होंने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। इस संबंध में गोहलपुर थाना के एएसआई अंबुज पांडे ने बताया कि पटाखे के ऊपर स्टील का गिलास रखकर जलाने की वजह से यह हादसा हुआ है। गिलास का एक हिस्सा रूद्र के पेट में जा धंसा, जिससे उसकी मौत हो गई।
नवाब सिंह फल का बेचने का व्यवसाय करते हैं। रुद्र उनका इलकौता बेटा था। जैसे ही उसकी मौत की जानकारी नवाब और उनकी पत्नी सरस्वती को लगी, तो वे अवाक रह गए। उनका इलकौता बेटा जो कुछ देर पहले तक आसपास खेल रहा था, अचानक उसकी मौत ने उन्हें तोड़ दिया था। वे भरोसा नहीं कर पा रहे थे कि रुद्र की मौत हो गई है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/प्रभात
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।