मप्रः मंत्री संपतिया उइके ने मंडला में बंदियों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन

WhatsApp Channel Join Now
मप्रः मंत्री संपतिया उइके ने मंडला में बंदियों को राखी बांधकर मनाया रक्षाबंधन


भोपाल, 19 अगस्त (हि.स.)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने सोमवार को मंडला जिले की महिला जन-प्रतिनिधियों के साथ जिला जेल मंडला के बंदियों को राखी बांधकर रक्षाबंधन का पर्व मनाया। उन्होंने बंदियों को रक्षाबंधन पर्व की बधाई दी और उनके सुखमय भविष्य की कामना की। सभी बंदी भाइयों ने हर्षोल्लास के साथ राखी बंधवाई। इस अवसर पर जिला जेल विभाग का अमला मौजूद रहा।

इधर, प्रदेश की सभी जेलों में रक्षाबंधन का पर्व मनाया गया। इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। बहनें अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधने के लिए जेल पहुंची और भाइयों की कलाई पर राखियां बांधी। बहनों के इस प्रेम में भाईयों के आंखों की सूखी आंसू हिलारे लेकर एक-एक कर टपकने लगी। भाई-बहनों ने एक दूसरे के हाल जाने, वहीं भाइयों ने बहनों को रक्षा का संकल्प दिया।

जेलों में बंद हवालाती व कैदियों को राखी बांधने के लिए जेल प्रबंधन ने सुबह से दोपहर 12 बजे तक समय निर्धारित किया था। बहनों को राखी बांधने के लिए टोकन सिस्टम से अनुमति दी जा रही थी। प्रबंधन ने मिठाई, राखी व रूमाल के साथ बहनों को अंदर जाने प्रवेश दिया। इसके लिए जेल में पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था के साथ अलग व्यवस्था बनाई गई थी। अधिकारियों के उपस्थित में बहनों ने भाइयों की कलाई में राखी बांधी। इस दौरान महिला बंदियों से भी राखी बंधवाने भाई पहुंचे थे। जिन्हे खुली मुलाकात करवाकर प्रबंधन ने रक्षासूत्र बंधवाया।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर / उम्मेद सिंह रावत

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story