सीबीएसई की 12वीं-10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने मारी बाजी

सीबीएसई की 12वीं-10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने मारी बाजी
WhatsApp Channel Join Now
सीबीएसई की 12वीं-10वीं बोर्ड परीक्षा का परिणाम जारी, लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने मारी बाजी


- छिंदवाड़ा की अंशिका पवार ने 10 में हासिल किए 99 फीसदी अंक

भोपाल, 13 मई (हि.स.)। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने सोमवार को 10वीं और 12वीं का परिक्षा परिणाम जारी कर दिया है। कक्षा 12वीं में अजमेर रीजन का रिजल्ट 89.53 प्रतिशत रहा है, जबकि 10वीं बोर्ड में अजमेर रीजन का परिणाम 97.10 प्रतिशत रहा है। कक्षा 12वीं में अजमेर रीजन का देश में 10वां और 10वीं में देश में 5वां स्थान है। हर बार की तरह इस साल भी दोनों कक्षाओं में लड़कों के मुकाबले लड़कियों ने बाजी मारी है। कक्षा 12वां में भोपाल की आशमी राय को 97.40 फीसदी अंक मिले हैं, जबकि छिंदवाड़ा की विद्या भूमि पब्लिक स्कूल की छात्रा अंशिका पवार ने 10वीं में 99 फीसदी और इटारसी की पावनी अग्रवाल ने 95 फीसदी अंक हासिल किए।

बालाघाट जिले के कटंगी में गोल्डन ट्यूलिप इंटरनेशनल स्कूल के छात्र वाग्मय पवार ने 12वीं के बायो स्ट्रीम में 97.4 फीसदी अंक प्राप्त किए। वहीं, ग्वालियर की आशी गुप्ता ने 12वीं कक्षा में 97.6 प्रतिशत अंक के साथ कार्मल कॉन्वेंट हायर सेकेंड्री स्कूल में टॉप किया है। इंदौर के राऊ में सेंट नॉरबर्ट स्कूल के छात्र अनादी कृष्ण अग्निहोत्री ने 10th में 98.63 फीसदी अंक हासिल किए। जबलपुर के सेंट गेब्रियल स्कूल की छात्रा कशिश थरेजा ने 12वीं में कामर्स स्ट्रीम में 95.2 फीसदी अंक हासिल किए। मुरैना की अनन्या उपाध्याय ने 10वीं की परीक्षा में 94% अंक हासिल किए। अनन्या नील वर्ल्ड स्कूल की छात्रा हैं।

ग्वालियर की इशा कुमारी ने 10वीं में 94.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इशा आर्मी पब्लिक स्कूल ग्वालियर की छात्रा हैं। सागर के बीना में निर्मल ज्योति उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के छात्र मानस सोनी ने 12वीं में 91.4 प्रतिशत अंक मिले। भिंड की 12वीं की छात्रा गुंजन शर्मा जिला टॉपर रही हैं। इन्हें कॉमर्स स्ट्रीम में 94.8 अंक अंक मिले। सागर जिले के दीपक मेमोरियल स्कूल की छात्रा ऐश्वर्या कौशल ने कक्षा 10 वीं में 91.2% अंक हासिल किए हैं। खरगोन जिले में बड़वाह के केंद्रीय विद्यालय के विभोर रजनीश पांडे ने 12वीं बायो समूह में 96.2 अंक अर्जित किए हैं। धार जिले में धामनोद नगर के आदर्श एकेडमी में पढ़ने वाले संदीप कुशवाह ने 12वीं में 96.4 प्रतिशत अंक हासिल किए हैं। सागर जिले के दीपक मेमोरियल स्कूल के छात्र अनिमेष मिश्रा ने 12वीं में 86 फीसदी अंक हासिल किए हैं। डिंडौरी जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय धमन गांव में 12वीं की छात्रा साक्षी नट ने 95.20 प्रतिशत अंक हासिल किए।

भोपाल के सेंट जोसेफ को-इड स्कूल की कक्षा 12वीं की छात्रा नव्या शर्मा अव्वल रही। नव्या ने ह्यूमैनिटीज में 96.4 फीसदी अंक हासिल किए हैं। दूसरे नंबर पर बबनदीप सिंह अहलुवालिया रहे। बबनदीप ने कॉमर्स सब्जेक्ट में 95.8 फीसदी अंक प्राप्त किए। मुदित यादव दूसरे नंबर पर रहे। पीसीबी सक्ब्जेट में उन्हें 93.6 प्रतिशत अंक मिले। वैष्णवी दुबे को पीसीएम विषय में 93.6 प्रतिशत अंक मिले।

भोपाल के इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं का परिणाम 100 फीसदी रहा। इशिका घारगे ने 97.4% अंक हासिल किए। दूसरे नंबर पर रहे आदित्य सहाय ने 97.2% अंक प्राप्त किए। इसी प्रकार विदुशी एस. सोलंकी ने 96.8 फीसदी, वैन्या सक्सेना ने 96.6 फीसदी, प्रज्ञा जैन ने 96.4 फीसदी, सार्थक के. जैन ने 95.2 फीसदी अंक हासिल किए।

इंदौर में डेजी डेल्स स्कूल में 10वीं की छात्रा खुशी जैन ने 96% अंक हासिल किए। इंदौर की दिशा शर्मा ने 12वीं में 95% अंक हासिल किए। इटारसी में सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा पावनी अग्रवाल ने साइंस स्ट्रीम में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। इटारसी में सेंट जोसफ कान्वेंट स्कूल की 12वीं कक्षा की छात्रा पावनी अग्रवाल ने साइंस स्ट्रीम में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है। रतलाम के श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी की कक्षा 12वीं सीबीएसई का परीक्षा परिणाम श्रेष्ठ रहा है। कक्षा 12वीं में कुल 130 विद्यार्थी शामिल हुए थे। कॉमर्स के हिमांशु कटारिया ने 97.4 प्रतिशत अंक हासिल किया। गुना जिले के क्राइस्ट स्कूल के छात्र तनय शर्मा ने 12वीं मैथ स्ट्रीम में 94.8% अंक हासिल किए हैं। राजगढ़ जिले के पचोर के संतोष मित्तल CBSE हायर सेकेंडरी स्कूल में पढ़ने वाले आदित्य बंसल ने 12 वीं में 97 प्रतिशत अंक अर्जित किए।

भोपाल में देहली पब्लिक स्कूल (डीपीएस) की आशमी राय ने कक्षा 12वीं में 97.40% अंक हासिल किए हैं। कॉमर्स सब्जेक्ट में आशमी नंबर एक पर रही। वहीं, पीसीबी- मैथिमेटिक्स में सान्वी राय को 96.40% अंक मिले हैं। छात्रा वंशिका सक्सेना ने 95.80%, प्रांजल पटेल ने 95.40%, अदिति गुप्ता ने 95.40%, जूही ओझा ने 95.20%, तनुश्री विजयवर्गीय ने 95.20%, यश शर्मा ने 94.80% और प्रणाम भारिल ने 94.80% अंक हासिल किए।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश / उमेद

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story