अनूपपुर: अंतरराज्यीय चेकपोस्ट तीन अलग-अलग व्यक्तियों से 3. 74 लाख रुपये की नगदी जब्त

अनूपपुर: अंतरराज्यीय चेकपोस्ट तीन अलग-अलग व्यक्तियों से 3. 74 लाख रुपये की नगदी जब्त
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: अंतरराज्यीय चेकपोस्ट तीन अलग-अलग व्यक्तियों से 3. 74 लाख रुपये की नगदी जब्त


अनूपपुर, 3 अप्रैल (हि.स.)। भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिले के अंतरराज्यीय एवं जिले के विभिन्न सीमावर्ती क्षेत्रों में कानून व्यवस्था, स्वतंत्र, निष्पक्ष, सुगम मतदान को दृष्टिगत रखते हुए चेकपोस्ट में तैनात दल द्वारा चौबीसों घण्टे आने-जाने वालों पर सख्त निगरानी रखी जा रही है। अंतरराज्यीय चेकपोस्ट बिजौरी (पोडकी,गौरेला मार्ग) मे तीन अलग-अलग व्यक्तियों से 3 लाख 74 हजार 110 रुपये नगद जप्त किए गए हैं। संबंधितों के पास से मौके पर पैसे के संबंध में कोई प्रमाण व वैध दस्तावेज नही मिलने पर कार्यवाही की गई है।

छत्तीसगढ़ सीमा में स्थित अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट बिजौरी (पोडकी,गौरेला मार्ग) में बुधवार को तीन अलग-अलग व्यक्तियों से 3 लाख 74 हजार 110 रुपये नगद जप्त किए गए हैं। जिनमें विजयराघवगढ़ निवासी सुदर्शन साहू से 2 लाख 5 हजार 110 रुपये, बागबहरा जिला महासमुंद निवासी वसीम कुरैशी कुरैशी से 64 हजार 110 रुपये एवं खरोरा जिला रायपुर निवासी मोहम्मद शरीफ कुरैशी से 1 लाख 05 हजार रुपये जप्त किए गए। संबंधितो के पास से मौके पर पैसे के संबंध में कोई प्रमाण व वैध दस्तावेज नही मिलने पर कार्यवाई की गई है। इस कार्यवाई में स्थैतिक निगरानी दल के कार्यपालिक मजिस्ट्रेट कौशलेंद्र शंकर मिश्र के नेतृत्व में टीम द्वारा की गई। लोकसभा निर्वाचन की आदर्श आचरण संहिता के प्रभावी होने से जिले की सभी सीमाओं पर चेकपोस्ट पर 24×7 दिन सतत निगरानी रखी जा रही है। जप्त की गई राशि को जिला कोषालय में जमा कराया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story