मंदसौर: ट्रैक्टर चालक को गोली मारकर लूट के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
मंदसौर: ट्रैक्टर चालक को गोली मारकर लूट के मामले में तीन आरोपित गिरफ्तार


मंदसौर, 31 अक्टूबर (हि.स.)। गत रविवार की शाम नाहरगढ थाना क्षेत्र में ग्राम ऐरा व धाकड पिपलिया कच्चे रास्ते पर अज्ञात बदमाशों द्वारा एक वारदात को अन्जाम देते हुए ट्रेक्टर के चालक को गोली मारकर ट्रैक्टर लूटकर ले गये। उक्त घटना के बाद पुलिस सक्रिय हुई और 24 घण्टे में उक्त घटनाक्रम का पर्दाफाश करते हुए तीन शातीर बदमाशों को गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त पिस्टल एक जिन्दा राउण्ड व आरोपीगण की दो मोटर सायकल लुटा गया ट्रैक्टर जत की है।

मंगलवार को एसपी अनुराग सुजानिया ने पत्रकार वार्ता में जानकारी देते हुए बताया कि उक्त घटना के बाद घायल भंवरनाथ निवासी ऐरा की उपचार के दौरान उदयपुर अस्पताल में मृत्यु हो गयी थी जो दुखद है लेकिन पुलिस ने अपना कार्य किया जांच में ज्ञात हुआ कि मृतक की किसी से रंजीश हो इस बिन्दु पर भी जाँच की गई किन्तु कोई विशेष तथ्यातम्क जानकारी नही मिल रही थी घटना में किसी कंजर गैंग का हाथ हो इस सम्बन्ध मे भी ग्रामीणजनो से पुछताछ की गई। तो ग्रामीणजनो ने कंजरों की क्षेत्र मे आवाजाही से इन्कार किया किन्तु पुलिस द्वारा लूट उपरान्त आरोपीगण के ट्रेक्टर ले जाने के सम्भावीत स्थानो के कैमरे चैक करने पर ट्रेक्टर बसई तरफ जाता देखा गया जिससे स्पष्ट हुआ कि राजस्थान के कंजर भी इस घटना मे शामील हो सकते है। इस दृष्टी से पुलिस द्वारा राजस्थान के कंजर डेरो मे दबीश दी गई व घटना स्थल के आसपास के ग्रामीणों में कंजरों के सम्पर्क वाले लोगो की जानकारी एकत्रीत की गई जिसमे मुखबीर द्वारा जानकारी दी गई कि निपानीया के ईश्वर गुर्जर अर्जुन गुर्जर व उनके साथीयो के कंजरो से लगातार सम्पर्क में है जिसके आधार पर उक्त बदमाशो को गिरफ्त में लेकर पूछताछ की गई तो जानकारी में आया कि ईश्वर गुर्जर विगत एक साल से अपने एक साथी विक्रम गुर्जर के माध्यम से मुण्डला कंजर डेरे के राकेश कंजर व अरनिया डेरे के सुनिल से सम्पर्क में था उक्त कंजरो द्वारा ट्रेक्टर चोरी कर उन्हें लाकर देने पर एक लाख रुपये देने का लालच दिया था तथा वारदात करने के लिये हथीयार पीस्टल भी उपलब्ध कराये थे।

घटना दिनांक को ईश्वर गुर्जर, अर्जुन गुर्जर ने ट्रैक्टर चालक से ट्रेक्टर छुडाया और इस दौरान ईश्वर गुर्जर ने उस पर फायरिंग भी की फीर ट्रैक्टर लूटकर अपने साथी तुफानसिंह गुर्जर के साथ ट्रैक्टर ले जाकर विक्रम सिंह गुर्जर के माध्यम से हरीपुरा गाँव के पास मुण्डला कंजर डेरे के राकेश कंजर व अरनिया डेरे के सुनिल व विक्रम गुर्जर को ट्रैक्टर सुपुर्द कर दिया। प्रकरण में घायल की मृत्यु हो जाने से धारा 302 .भादवि एवम राजस्थान के कंजरों का आपराधीक षडयन्त्र पाये जाने से 120बी भादवि व 25, 27 आर्म्स एक्ट की वृद्धी की गई है।

उक्त कार्यवाही में पुलिस ने ईश्वर पिता भगवान सिंह राजपुत गुर्जर, अर्जुन पिता दशरथ गुर्जर दोनों निवासी ग्राम निपानीया थाना सीतामऊ और तुफानसिंह पिता कचरुसिंह गुर्जर ग्राम भगौरी थाना शामगढ को गिरफ्तार किया वहीं मामले में विक्रम पिता भुवानसिंह गुर्जर, राकेश कंजर निवासी मुण्डला राजस्थान, विक्रम कंजर निवासी मुण्डला राजस्थान और सुनिल कंजर निवासी अरनीया राजस्थान फरार है जिनकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

हिन्दुस्थान समाचार/अशोक झलौया/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story