जबलपुर: भगवान राम के अपमान को लेकर अभिनेत्री नयनतारा सहित स्टार कास्ट के खिलाफ केस दर्ज

जबलपुर: भगवान राम के अपमान को लेकर अभिनेत्री नयनतारा सहित स्टार कास्ट के खिलाफ केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर: भगवान राम के अपमान को लेकर अभिनेत्री नयनतारा सहित स्टार कास्ट के खिलाफ केस दर्ज


जबलपुर, 10 जनवरी (हि.स.)। नेटफ्लिक्स पर आई फिल्म अन्नपूर्णी की अभिनेत्री नयनतारा सहित स्टार कास्ट के खिलाफ लव जिहाद और भगवान राम के अपमान करने के मामले में बुधवार को जबलपुर में केस दर्ज किया गया है। इस मामले को लेकर हिंदू सेवा परिषद के पदाधिकारी शिकायत लेकर ओमती थाने पहुंचे जहां उन्होंने थाना प्रभारी को इस फिल्म में की गई धार्मिक भावनाओं के अपमान से अवगत कराया।

हिंदू सेवा परिषद के अतुल जैसवानी ने बताया की ओटीटी प्लेटफार्म पर हाल ही में रिलीज हुई एक फिल्म अन्नपूर्णी में कई दृश्य ऐसे हैं जिनसे धार्मिक भावनाएं आहत हो रही है। इस फिल्म में कई अनर्गल टिप्पणी भी की गई है। इसमें भगवान राम के अपमान के साथ-साथ लव जिहाद को भी प्रदर्शित किया गया है। फिल्म में कई ऐसे दृश्य हैं जिनसे धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं इसको लेकर एक शिकायत ओमती थाने में दी गई है, वहीं पुलिस के अनुसार शिकायत पर कार्रवाई करते हुए धारा 153 एवं 34 के तहत मामला कायम किया गया है।

हिन्दुस्थान समाचार/विलोक पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story