रतलाम: नशीले इंजेक्शन बेचने के मामले में दो पर प्रकरण दर्ज
रतलाम, 21 मार्च (हि.स.)। खाद्य एवं ओषधि प्रशासन ने एक मेडीकल स्टोर के संचालक एवं लायसेंसी के खिलाफ बिना डाक्टर की पर्ची पर औषधि विक्रय करने एवं नशे के लिए दुरूपयोग हेतु इंजेक्शन दिए जाने के मामले में पुलिस को की गई शिकायत के आधार पर स्टेशन रोड़ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार खाद्य एवं ओषधि प्रशासन के अजय पिता अमीलाल ठाकुर ने स्टेशन रोड़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज करवाई कि महू रोड़ बस स्टेण्ड स्थित सांवरिया मेडीकल एवं जनरल स्टोर पर बिना डाक्टर के पर्चे पर औषधि विक्रय की गई एवं नशे के लिए दुरूपयोग हेतु विक्रय किया गया। इस मामले में पुलिस ने सांवरिया मेडीकल स्टोर संचालक भरत राठौर एवं मेडिकल स्टोर के संचालक व लायसेंसी विकास पिता मुन्नालाल राठौर के खिलाफ धारा 4(1)(ए),6(1) औषधि नियंत्रण अधिनियम 1950 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ शरद जोशी
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।