अनूपपुर: श्रमिक की मौत पर कोयला खदान के तीन अफसरों, 2 अन्य पर केस दर्ज

अनूपपुर: श्रमिक की मौत पर कोयला खदान के तीन अफसरों, 2 अन्य पर केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: श्रमिक की मौत पर कोयला खदान के तीन अफसरों, 2 अन्य पर केस दर्ज


क्रेन से पाइप उतारते समय सिर पर पाइप गिरने से हुई थी कर्मचारी की मौत

अनूपपुर, 29 दिसंबर (हि.स.)। रामनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आमाड़ाड कोयला खदान में क्रेन से पाइप उतारते समय लापरवाही से हुई दुर्घटना में कर्मचारी की मौत हो गई थी। इस मामले में रामनगर पुलिस ने एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र के आमाड़ाड कोयला खदान के तीन अधिकारियों सहित दो अन्य के विरुद्ध धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।

यह है मामला

एसईसीएल जमुना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत आमाड़ाड कोयला खदान में 6 अगस्त को मृतक सीनियर फोरमैन बाल करण पिता चितैया नापित की ड्यूटी क्रेन मशीन से ट्रक में पाइप उतारने के लिए लगी थी। उनके साथ ड्यूटी पर राजेश शर्मा फोरमैन, शिवकुमार टेंडलमैन तथा प्रीतम दास चौधरी क्रेन ऑपरेटर थे। पाइप उतारने के दौरान पाइप फिसल कर मृतक बालकरण के ऊपर जा गिरा जिसके सिर पर गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई थी। जिस पर पुलिस के द्वारा मर्ग कायम करते हुए मामले की जांच की जा रही थी।

तीन अधिकारियों के साथ ही पांच के विरुद्ध अपराध दर्ज

मामले में रामनगर पुलिस के द्वारा विवेचना के दौरान खान सुरक्षा महानिदेशक कार्यालय धनबाद से पत्राचार करते हुए विभागीय जांच की रिपोर्ट मांगी गई। जांच में अधिकारियों कर्मचारियों की लापरवाही पाई गई। जिसके आधार पर रामनगर पुलिस द्वारा आमाड़ाड कोयला खदान के उप क्षेत्रीय प्रबंधक विपिन कुमार, खान प्रबंधक अनवर सुहैल अंसारी, उपयंत्री विद्युत एवं यांत्रिकी एस बाबू शंकर, फोरमैन राजेश शर्मा एवं क्रेन ऑपरेटर प्रीतम दास चौधरी की लापरवाही पाए जाने पर धारा 304 ए, 34 के तहत अपराध दर्ज कर मामला जांच में लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story