उज्जैनः तोडफ़ोड़, आगजनी के बाद पुलिस ने निकाला आरोपी का जुलूस

WhatsApp Channel Join Now
उज्जैनः तोडफ़ोड़, आगजनी के बाद पुलिस ने निकाला आरोपी का जुलूस


उज्जैन, 24 दिसंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले की महिदपुर तहसील के ग्राम महिदपुर रोड में 16 वर्षीय छात्रा के साथ मुस्लिम युवक द्वारा की गई छेड़छाड़ की घटना के बाद नगर में बुधवार को बड़ा विरोध प्रदर्शन हुआ। हिंदू समाज द्वारा आरोपी के मकान को तोडऩे और उसका जुलूस निकालने की मांग को लेकर नगर बंद का आव्हान किया गया। जिन लोगों ने अपनी दुकानें बंद नहीं की तो प्रदर्शन कर रहे लोगों ने उन दुकानों मेंं तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी।

एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि महिदपुर रोड में रहने वाली छात्रा के साथ स्कूल की बस चलाने वाले जुबेर मंसूरी उर्फ गोलू पिता मंजूर अहमद निवासी महिदपुर रोड ने छेड़छाड़ की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। इसी बीच बुधवार सुबह आरोपी पर सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर हजारों लोग सडक़ पर उतर आए। हिन्दू समाज ने नगर बंद का आव्हान किया था। प्रदर्शन के दौरान कुछ लोगों ने अपनी दुकानें बंद नहीं की, जिससे आक्रोशित होकर लोगों ने दुकानों में तोडफ़ोड़ कर आग लगा दी। हालांकि पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में ले लिया। पुलिस ने आरोपी का जुलूस भी निकाला। उक्त घटनाक्रम के बाद नगर में स्थिति नियंत्रण में है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / ललित ज्‍वेल

Share this story