अनूपपुर: मंदिर की दीवार गिरने से दो बच्चों की मृत्यु के मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज

अनूपपुर: मंदिर की दीवार गिरने से दो बच्चों की मृत्यु के मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
अनूपपुर: मंदिर की दीवार गिरने से दो बच्चों की मृत्यु के मामले में गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज


परिक्रमा मार्ग में रेत का भंडारण करने वाले व्यक्ति पर अपराध पंजीबद्ध

अनूपपुर, 30 दिसंबर (हि.स.)। जिले के बिजुरी थाना अंतर्गत गत दिवस मंदिर की दीवार गिरने से समीप खेल रहे दो बच्चों की मृत्यु के मामले में शनिवार को बिजुरी पुलिस ने मामले में धारा 304 ए के तहत अपराध दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है।

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को ग्राम गुलीडाड में एक ही परिवार दो बच्चों की मृत्यु हो गई थी जिसमे 4 वर्षीय विवेक तिवारी पुत्र विनोद तिवारी, 8 वर्षीय राज तिवारी पुत्र दुर्गेश तिवारी की मंदिर की दीवार के पास खेल रहे थे। जहां दीवार ढहने से दोनों मलबे में दब गए थे। इससे दोनों की मृत्यु हो गई थी। जांच में पुलिस ने पाया कि 65 वर्षीय पूरन प्रसाद तिवारी पुत्र रामदुलारे तिवारी निवासी गुलीडाड ने अपने घर के सामने बने पुराने मंदिर की जर्जर दीवार के अंदर क्षमता से अधिक मात्रा में मृतक के परिजनों के मना करने के बाद भी रेत रखी गई थी। रेत से जर्जर बाउंड्री वॉल पर दबाव बना और दीवार गिरी। जिस पर बिजुरी पुलिस ने पूरन प्रसाद तिवारी के विरुद्ध धारा 304 ए का अपराध दर्ज किया है।

हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला/मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story