जबलपुर : अवैध खदान धसकने से तीन लोगों की मौत, तीन लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज

जबलपुर : अवैध खदान धसकने से तीन लोगों की मौत, तीन लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
जबलपुर : अवैध खदान धसकने से तीन लोगों की मौत, तीन लोगों पर गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज


जबलपुर, 12 जून (हि.स.)। सिहोरा तहसील के अंतर्गत ग्राम कटरा में अवैध रेत खदान धसकने से मारे गए तीन मजदूरों और छह घायल हुए लोगों को लेकर भाजपा का मंडल अध्यक्ष अंकित तिवारी,मोनू भदौरिया सहित एक अन्य व्यक्ति पर गैर इरादतन हत्या के तहत धारा 304,308,34आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया है। मृतकों के परिजनों और घायलों द्वारा पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह से लिखित शिकायत करने के बाद सिहोरा अनुविभाग के गोसलपुर थाने की पुलिस सक्रिय हुयी और आनन फानन में तीन लोगों को आरोपित किया गया।

उल्लेखनीय है कि पिछले पाँच जून को जिस अवैध रेत खदान धसकने से तीन लोगों की दबकर मौत हो गई थी और छह अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे, उस अवैध खदान को अंकित तिवारी उर्फ कान्हा सरकार द्वारा अवैध रूप से संचालित कर रहा था। इस मामले में जाँच पड़ताल के दौरान एक भाजपा के स्थानीय नेता अंकित तिवारी का नाम सामने आया था। यह अवैध खदान पाँच सालों से संचालित हो रही थी। जिससे सीधे तौर पर खनिज विभाग, एसडीएम सिहोरा, तहसीलदार सिहोरा, रक्षित निरीक्षक, हल्का पटवारी भी इन तीन मौतों के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं।

पुलिस को सौंपी गई शिकायत में इस बात का भी स्पष्ट उल्लेख था कि ग्रामवासियों,सरपंच,सचिव,कोटवार,जनपद सदस्य द्वारा विगत पांच वर्षों में सिहोरा अनुभाग के विधायक,अनुविभागीय अधिकारी सिहोरा,तहसीलदार सिहोरा आदि को सैकेंड़ो बार लिखित एवं मौखिक एवं दूरभाष पर शिकायतें दी थीं। सवाल यह भी उठता है कि आखिर क्यों इन लोगों ने जिम्मेदारी से इस गंभीर शिकायत की सुनवाई नहीं की और ना ही इस शिकायत पर कोई उचित कदम उठाया।

हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक/मयंक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story