राजगढ़ः राजस्व टीम पर जानलेवा हमला कर शासकीय कार्य में डाली बाधा, 20 पर केस दर्ज
राजगढ़, 26 जुलाई (हि.स.)। कालीपीठ थाना क्षेत्र के ग्राम नाईपुरिया में सीमांकन करने पहुंची राजस्व टीम पर एकत्रित ग्रामीणों ने पथराव कर दिया साथ ही राजस्व निरीक्षक के साथ जान से मारने की नीयत से लाठी-डंडों से मारपीट की, जिसमें उन्हें सिर में गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने शुक्रवार को 5 नामजद व 15 अन्य हमलावरों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज किया। पुलिस के अनुसार बीती शाम नाईपुरिया गांव में राजस्व विभाग की टीम सीमांकन करने पहुंची थी। टीम में राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र सुमन, राजेन्द्र दांगी सहित पांच पटवारी सुमित मेवाड़े, शैलेन्द्र भाटी, ब्रजराज परमार, अनुराग और राजेश सिसोदिया शामिल थे। कार में सवार राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र सुमन सहित पटवारी गांव पहुंचे तो ग्रामीणों ने पथराव शुरु कर दिया, जिसमें पटवारी अपनी जान बचाकर मौके से भाग गए, हमलावरों ने राजस्व निरीक्षक राजेन्द्र सुमन के साथ लाठी-डंडों से मारपीट की साथ ही पत्थरों से कार को क्षतिग्रस्त कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने मामले में हेमराज सौंधिया, इंदरसिंह सौंधिया, शोभाराम सौंधिया, हरिनारायण सौंधिया और सुमेरसिंह सौंधिया निवासी जोड़क्या के खिलाफ धारा 191(2), 191(3), 190, 109, 132, 121(1), 324(6) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज किया।
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।