राजगढ़ः ट्रैक्टर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश, तीन पर केस दर्ज
राजगढ़, 8 जून(हि.स.)। लीमाचौहान थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर सात दिन पहले ग्राम सिमरोल से ट्रैक्टर चोरी करने के मामले में झालरापाटन से एक आरोपित को पकड़ा, पूछताछ पर आरोपित ने साथियों के नाम उजागर किए। पुलिस ने पागरिया के जंगल से ट्रेक्टर बरामद किया।
थाना प्रभारी अनिल राहेरिया ने शनिवार को बताया कि 30 मई को दिनेश (45)पुत्र बनेसिंह पाल ने शिकायत दर्ज कराई कि 29 मई की रात चबूतरे के समीप से अज्ञात बदमाश ट्रेक्टर क्रमांक एमपी 39 सीए 2423 चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 379 के तहत प्रकरण दर्ज किया। विवेचना के दौरान पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम जरेल जोड़ थाना झालरापाटन से प्रेमचंद (22)पुत्र महाराम कंजर निवासी जरैली चौकी थाना झालरापाटन को पकड़ा। पूछताछ पर आरोपित ने अपने साथियों के नाम उजागर किए,उसकी निशानदेही पर ग्राम पागरिया जंगल से चोरी का ट्रैक्टर बरामद किया।
हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।