राजगढ़ः पुराने विवाद पर पति-पत्नी के साथ फावड़ा से मारपीट, तीन पर केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now


राजगढ़, 14 अक्टूबर (हि.स.)। करनवास थाना क्षेत्र के ग्राम मोहनपुरा में पुराने विवाद को लेकर परिवार के तीन लोगों ने घर के आंगन में सो रहे पति-पत्नी पर फावड़ा और डंडों से हमला कर दिया, जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोटें लगी।

पुलिस ने सोमवार को तीन आरोपितों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम मोहनपुरा निवासी मोहन(32) पुत्र हजारीलाल बंजारा ने बताया कि बीती रात उसके पिता हजारीलाल (55) साल और 53 वर्षीय मां नैनबाई घर के आंगन में सो रहे थे तभी परिवार के राकेश, धनराज और भंवरलाल ने गालियां देते हुए फावड़ा व डंडों से हमला कर दिया, जिससे दोनों के सिर व पैर में गंभीर चोटें लगी साथ ही वह जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए। बताया है कि दोनों परिवार के बीच बच्चों की लड़ाई को लेकर पुराना विवाद चल रहा था। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 115(2), 118(1), 296, 351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story