राजगढ़ः पति, सास और ससुर पर दहेज एक्ट का प्रकरण दर्ज
राजगढ़, 2 अक्टूबर (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम रंजीतपुरा में रहने वाली 24 वर्षीय विवाहिता ने पति, सास और ससुर पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक व शारीरिक रुप से प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने बुधवार को आरोपितों के खिलाफ दहेज एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम रंजीतपुरा निवासी पूजा नागर ने बताया कि पति निर्मल पुत्र बाबूलाल नागर, सास शिप्राबाई और ससुर बाबूलाल नागर दहेज की मांग को लेकर मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहे है, विरोध करने पर आए दिन मारपीट करते हुए जान से मारने की धमकी देते है। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 85 बीएनएस, 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।