राजगढ़ः जमीन विवाद पर बल्लम-फर्सी से प्रहार कर व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, चार पर केस दर्ज

राजगढ़ः जमीन विवाद पर बल्लम-फर्सी से प्रहार कर व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, चार पर केस दर्ज
WhatsApp Channel Join Now
राजगढ़ः जमीन विवाद पर बल्लम-फर्सी से प्रहार कर व्यक्ति को उतारा मौत के घाट, चार पर केस दर्ज


राजगढ़,18 दिसम्बर(हि.स.)। राजगढ़ कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम झंझाड़पुरा में जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर परिवार के चार लोगों ने रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात खेत पर पहुंचकर पानी फेर रहे व्यक्ति पर बल्लम-फर्सी और लाठी से प्रहार कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और चार के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम झंझाड़पुरा निवासी जगदीश (22) पुत्र धनसिंह तंवर ने बताया कि बीती रात चाचा कमलसिंह (47)पुत्र दौलजी तंवर और वह खेत में पानी फेर रहे थे तभी परिवार के देवसिंह पुत्र गेंदालाल, उसके बेटे नारायणसिंह, कल्लू और नाहरसिंह पुत्र गेंदालाल खेत पर पहुंचे, जो जमीन को लेकर चल रहे विवाद पर गाली-गलौंज करने लगे, विरोध करने पर उन्होंने कमलसिंह पर बल्लम-फर्सी और लाठी से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया, जिसकी जिला चिकित्सालय में उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने मामले में आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506, 307 के तहत प्रकरण दर्ज किया। थानाप्रभारी वीरसिंह ठाकुर का कहना है कि मामले में आरोपितों के खिलाफ हत्या के प्रयास के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है,पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अतिरिक्त धारा 302 के तहत इजाफा किया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार/ मनोज पाठक/नेहा

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story