राजगढ़ःकृषि उपज मंडी में किसान के साथ व्यापारी ने की मारपीट, गुस्साए लोगों ने किया हंगामा
राजगढ़, 11 अप्रैल (हि.स.)। नरसिंहगढ़ कृषि उपज मंडी में शुक्रवार को सोयाबीन की कीमत को लेकर किसान और व्यापारी के बीच बहस हो गई, विवाद बढ़ने व्यापारी सहित उसके अन्य लोगों ने किसान के साथ जमकर मारपीट कर दी, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मारपीट के बाद मंडी में मौजूद किसानों ने व्यापारी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर हंगामा कर दिया, पुलिस अधिकारियों की समझाइश पर मामले को शांत किया गया।
पुलिस के अनुसार ग्राम भवानीपुरा निवासी देवराज(35)पुत्र पूनमचंद दांगी ने बताया कि मंडी में सोयाबीन बेचने गया था, मंडी के व्यापारी ऋषभ जैन ने उपज देखकर कीमत तय कर दी,तुलाई के दौरान व्यापारी खराब माल होने की बात कहकर कीमत कम करने लगा। इसी बात को लेकर व्यापारी और किसान देवराज के बीच कहासुनी हो गई, विवाद बढ़ने पर ऋषभ जैन सहित उसके अन्य कर्मचारियों ने देवराज के साथ जमकर मारपीट की, जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया। मारपीट के बाद मौजूद किसानों ने व्यापारी पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंडी में हंगामा कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन दिया तब जाकर किसान माने। पुलिस ने मामले में व्यापारी ऋषभ जैन सहित तीन से चार अन्य लोगों के खिलाफ धारा 296,115(2),351(3) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

