राजगढ़ः मानसिक रुप से विक्षिप्त बालिका का अपहरण कर किया दुष्कर्म, आरोपित फरार

WhatsApp Channel Join Now

राजगढ़, 3 फरवरी (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र के संजय नगर के समीप डेरा पर रहने वाली 11 वर्षीय मानसिक रुप से विक्षिप्त बालिका का रविवार-सोमवार की दरम्यानी रात अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया,जिसने पहाड़ी पर ले जाकर उसके साथ गलत काम किया, पीड़ित सोमवार सुबह पेड़ के नीचे बिलखती हुई मिली। पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ अपहरण, दुष्कर्म सहित पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार 11 वर्षीय मानसिक रुप से विक्षिप्त बालिका के पड़ोस में रहने वाले व्यक्ति ने बताया कि बीती रात डेरा पर अपनी दादी के साथ सो रही बालिका का अज्ञात व्यक्ति अपहरण कर ले गया और उसके साथ गलत काम किया। पीड़ित सुबह समीपस्थ पहाड़ी पर पेड़ के नीचे बिलखती हुई मिली, जिसने घटना के बारे में बताया। पुलिस ने बालिका को इलाज के भोपाल पहुंचाया है। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ धारा 137(2), 64(2)के, 65(2), 332(बी) बीएनएस, 3/4, 5/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

Share this story