राजगढ़ः नवविवाहिता ने पति पर लगाया प्रताड़ना व मारपीट का आरोप, केस दर्ज

WhatsApp Channel Join Now

राजगढ़,26 नवंबर (हि.स.)। खुजनेर थाना क्षेत्र के ग्राम धतूरी में रहने वाली 21 वर्षीय महिला ने पति पर दहेज की मांग को लेकर मानसिक रुप से प्रताड़ित व मारपीट करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मंगलवार को आरोपित पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

पुलिस के अनुसार ग्राम धतूरी निवासी 21 वर्षीय सुशीलाबाई बंजारा ने आरोप लगाया कि पति पंकज पुत्र मानसिंह बंजारा दहेज की मांग को लेकर मानसिक रुप से प्रताड़ित कर रहा है, विरोध करने पर आए दिन मारपीट करता है। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपित पति के खिलाफ धारा 85 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story