राजगढ़ः जान से मारने की नीयत से पत्नी का दबाया गला,केस दर्ज
राजगढ़, 6 अक्टूबर (हि.स.)। देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के ग्राम भूरा में सोयाबीन बेचने की बात को लेकर पति-पत्नी में मुहंवाद हो गया और विवाद बढ़ने पर गुस्साए पति ने जान से मारने की नीयत से पत्नी का गला दबा दिया, जिससे वह बेसुध हो गई।
पुलिस ने रविवार को फरियादिया की शिकायत पर आरोपित पति के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम भूरा निवासी देवबाई दांगी ने बताया कि सोयबीन बेचने की बात को लेकर चल रहे विवाद पर बीती रात पति जगदीश पुत्र रामचरण दांगी ने जान से मारने की नीयत से गला दबा दिया, जिससे गंभीर हालत हो गई। पुलिस ने आरोपित पति के खिलाफ धारा 109(1) बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।