राजगढ़ः दादागिरी करते हुए विवाहिता को भगा ले गया गांव का युवक, केस दर्ज
राजगढ़, 13 सितम्बर (हि.स.)। बोड़ा थाना क्षेत्र के ग्राम कुंवरकोठरी में रहने वाले युवक ने टपरिया में आग लगा दी और पति को जान से मारने की धमकी देते हुए उसकी पत्नी को जबरन भगाकर ले गया।
पुलिस ने शुक्रवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस के अनुसार ग्राम कुंवरकोठरी निवासी 25 वर्षीय महिला के पति ने शिकायत दर्ज की, गुरूवार शाम गांव का भरतसिंह रजक घर पहुंचा, जिसने टपरिया में आग लगा दी साथ ही जान से मारने की धमकी देते हुए जबरन पत्नी को भगा कर ले गया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ धारा 326(जी), 351(3), 137(2), 87 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।