जबलपुर : ड्राइवर को तालिबानी सजा देने वाले वसीम खान और साथियों पर मामला दर्ज
जबलपुर, 8 मई (हि.स.)। गोसलपुर थाना क्षेत्र में एक ट्रक ड्राइवर को कुछ लोगों द्वारा बंद कर बेरहमी से पीटने का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में स्पष्ट देखा जा रहा है कि कुछ युवक ड्राइवर को एक कमरे में बंद कर पाइप से पीट रहे हैं। पाइप से पीटने वाले युवक गोसलपुर में ट्रांसपोर्ट चलाने वाले वसीम खान के गुर्गे बताए जा रहे हैं।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सूर्यकांत शर्मा ने बताया की कुछ लोगों ने ड्राइवर के साथ बंद कर मारपीट की है। उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इसमें पुलिस ने तीन लोगों को आरोपी बनाया है जिसमें वसीम खान, तौफीक खान एवं ईमरान खान है इनके खिलाफ धारा 452 294 323 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय की पीटने वालों ने ड्राइवर पर आरोप लगाया है कि वह डीजल चोरी करता था। जिसे घेर का कमरे में ले जाया गया एवं उससे मारपीट की। बहरहाल जो भी हो परंतु वायरल वीडियो में ड्राइवर की बेरहमी से पिटाई को लेकर जन चर्चा बनी हुई है।
हिन्दुस्थान समाचार/ विलोक पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।