मामला : कृषि मंडी में व्यवस्थाओं से परेशान होकर किसानों ने किया चक्काजाम
मंदसौर, 15 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में कृषि उपज मंडी में बीते दो दिनों से चल रहे हम्माल और व्यापारियों के विवाद का खामियाजा अब किसानों को भुगतना पड़ रहा है। गुरुवार को मंडी में किसानों का माल नहीं खरीदे जाने से नाराज किसानों ने मंडी के बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए महू-नीमच हाईवे पर चक्काजाम कर दिया। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी करते हुए व्यापारियों के खिलाफ विरोध जताया।
जानकारी के अनुसार, विवाद की शुरूआत उस समय हुई जब मंडी में एक हम्माल माल उतारने गया था। इसी दौरान व्यापारी के काउंटर पर रखी बारदाने की बोरी फट गई, जिसको लेकर हम्माल और व्यापारी के बीच कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। इसके बाद से ही मंडी में तनाव की स्थिति बनी हुई है। बताया गया है कि 13 तारीख को आधे दिन मंडी बंद रही, वहीं 14 तारीख को मकर संक्राति के अवसर पर शासकीय अवकाश होने के कारण मंडी पूरी तरह बंद थी। किसान दो दिनों से उपज बेचने का इंतजार कर रहे थे तभी बुधवार शाम को मंडी व्यापारी संघ ने झगढ़े के चलते निलामी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लेने की बात कही थी जिसके बाद 15 जनवरी गुरुवार को व्यापारियों द्वारा किसानों का माल नहीं खरीदा गया और निलामी प्रक्रिया में हिस्सा नहीं लिया गया जिससे किसान आक्रोशित हो गए और मंडी के बाहर धरने पर बैठ गए।
किसानों का कहना है कि वे दूर-दराज के गांवों से अपनी उपज लेकर मंडी पहुंचे हैं, लेकिन यदि समय पर फसल की बिक्री नहीं हुई तो उनकी फसल खराब हो जाएगी और उन्हें उचित दाम भी नहीं मिल पाएंगे। किसानों की मांग है कि व्यापारी तत्काल उनका माल खरीदें, ताकि उन्हें नुकसान से बचाया जा सके। प्रदर्शन के चलते महू-नीमच हाईवे पर यातायात पूरी तरह बाधित हो गया पर पुलिस बल तैनात रहा और स्थिति को संभालने का प्रयास किया गया।
उधर अपनी मांगों को लेकर मंडी व्यापारी संघ के साथ सभी मंडी व्यापारियों ने एसडीएम और मंडी के भारसाधक अधिकारी शिवलाल शाक्य को एक ज्ञापन भी सौंपा और इधर मंडी के सभी हम्माल वायडी नगर थाने पहुंचे और व्यापारी पर प्रकरण दर्ज करने की बात कही। मंडी सचिव पर्वतसिंह सिसौदिया और अन्य अधिकारी प्रयास करते रहे कि व्यापारियों और हम्मालों में सामंजस्य बैठ जायें लेकिन गुरूवार शाम तक इसमें सफलता नहीं मिली संभवत: आज भी मंडी में निलामी कार्य स्थगित रहने की संभावना है।
मंडी सचिव पर्वतसिंह सिसौदिया ने बताया कि गुरूवार को बात नहीं बनी। व्यापारी और हम्माल दोनों नहीं माने हमारा प्रयास जारी है दोनों में सामंजस्य बैठ जायें लेकिन दोनों पक्ष नहीं माने अब शुक्रवार को फिर दोनों पक्षों से बातचीत की जायेंगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया

