विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों को पूरी गंभीरता से दें अंजामः सांसद शेजवलकर

विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों को पूरी गंभीरता से दें अंजामः सांसद शेजवलकर
WhatsApp Channel Join Now
विकसित भारत संकल्प यात्रा की गतिविधियों को पूरी गंभीरता से दें अंजामः सांसद शेजवलकर


ग्वालियर, 9 दिसंबर (हि.स.)। सभी पात्र हितग्राहियों को केन्द्र सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने और नवाचारी योजनाओं से हुए विकास से आम लोगों को परिचित कराने के उद्देश्य से “विकसित भारत संकल्प यात्रा” निकाली जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी इसकी स्वयं मॉनीटरिंग कर रहे हैं। इस यात्रा के दौरान सभी गतिविधियों को पूरी गंभीरता के साथ अंजाम दें। यह बात शनिवार को जिले में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” की तैयारी को लेकर आयोजित हुई बैठक में सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने संबंधित विभागों के अधिकारियों से कही। उन्होंने कहा कि यात्रा के दौरान निर्धारित शिविरों से पहले तैयारी शिविर भी लगाए जाएँ, जिससे सरकार की मंशा के अनुरूप सभी जरूरतमंदों तक योजनाओं का लाभ पहुँच सके।

ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर की मौजूदगी में हुई बैठक में कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह, नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष ग्रामीण कौशल शर्मा एवं रामेश्वर सिंह भदौरिया व सुघर सिंह पवैया सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा अपर कलेक्टर अंजू अरूण कुमार व टी एन सिंह समेत विभिन्न विभागों के जिला व खण्ड स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।

ऊर्जा मंत्री तोमर ने जोर देकर कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान आयोजित होने वाले शिविर प्रभावी हों अर्थात हितग्राहियों को मौके पर ही लाभ वितरित हों। यह सुनिश्चित करें कि कोई भी पात्र हितग्राही शिविर से निराश होकर नहीं लौटे। उन्होंने कहा कि हर आवेदक का पंजीयन हो। जन समस्या निवारण शिविर के साथ स्वास्थ्य शिविर तो लगाए ही जाएँ, साथ ही दिव्यांगों के लिये भी विशेष शिविर लगाएँ, जिसमें सभी विधाओं के चिकित्सक अनिवार्यत: उपस्थित रहें, जिससे मौके पर ही दिव्यांग प्रमाण-पत्र बन सकें।

यात्रा की तैयारी बैठक में ऊर्जा मंत्री ने कहा कि अंगूठे के निशान का मिलान न होने से जिन पात्र लोगों को उचित मूल्य की दुकान से राशन नहीं मिल पा रहा है, उनके लिये वैकल्पिक रास्ता निकालकर उन्हें हर हाल में राशन उपलब्ध कराएँ, इसमें किसी भी प्रकार की ढ़िलाई न हो। इसी तरह थम्ब इम्प्रेशन का मिलान न होने से जो बुजुर्ग बैंक से वृद्धावस्था पेंशन नहीं निकाल पा रहे हैं, उन्हें संबंधित बैंक पेंशन दिलाना सुनिश्चित करें।

सांसद विवेक नारायण शेजवलकर ने यात्रा के दौरान स्वामित्व योजना का फीडबैक लेने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को स्वामित्व योजना के तहत आवासीय पट्टे मिले हैं उन्हें सरकार की मंशा के अनुरूप बैंक से लोन भी दिलाया जाए, जिससे योजना की सार्थकता सिद्ध हो सके। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना से बीमित लोगों को बताएँ कि उनका बीमा हो चुका है, जिससे उन्हें योजना का लाभ मिल सके। ऊर्जा मंत्री तोमर ने कहा कि एक बार बीमा हो जाने के बाद बैंक की जिम्मेदारी है कि हर साल वह नियमित रूप से उनकी पॉलिसी का रिन्यूवल करें।

कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने बैठक में “विकसित भारत संकल्प यात्रा” के उद्देश्यों पर विस्तार से प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि यह यात्रा जिले के शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों से होकर गुजरेगी और केन्द्र सरकार की योजनाओं से वंचित हितग्राहियों को लाभान्वित करायेगी। ग्राम पंचायत स्तर पर भी जन-जागरूकता की गतिविधियॉं संचालित की जायेगी, जिसमें जागरूकता, सामुदायिक, सांस्कृतिक गतिविधियॉं शामिल हैं। इसके अलावा सूचना-शिक्षा-संचार वेन, आईटी प्लेटफार्म, और मोबाइल एप्लीकेशन भी उपयोग में लाये जायेंगे। योजनाओं को सुव्यवस्थित ढंग से अंजाम देने के लिये जिला, ग्राम पांचायत और स्थानीय शासन (नगरीय स्तर) की समितियाँ गठित की गई हैं।

नगर निगम आयुक्त हर्ष सिंह ने बैठक में जानकारी दी कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान ग्वालियर शहर में 46 शिविर लगाए जायेंगे। एक दिन में दो शिविर लगेंगे।

शहरी क्षेत्रों में यात्रा का उद्देश्य

शहरी क्षेत्रों में यात्रा के दौरान शहरी योजनाओं में प्रधानमंत्री स्वनिधि, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा लोन, स्टार्ट-अप इंडिया, स्टैंड-अप इंडिया, आयुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वच्छ भारत अभियान, प्रधानमंत्री ई-बस सेवा, अटल मिशन फॉर रिजूवनेशन एंड अर्बन ट्रांसपोर्टेशन-अमृत योजना, प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि परियोजना, सौभाग्य योजना, डिजिटल पेमेंट इंफ्रास्ट्रक्चर, खेलो इंडिया, उड़ान, वंदे भारत ट्रेन, अमृत भारत स्टेशन योजना शामिल हैं। इन योजनाओं में पात्र हितग्राहियों को चिंहित कर लाभान्वित किया जायेगा।

ग्रामीण क्षेत्रों में यात्रा का उद्देश्य

ग्रामीण इलाकों के लिये प्रमुख योजनाओं में आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, दीनदयाल अत्योदय योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना, प्रधानमंत्री किसान सम्मान, किसान क्रेडिट कार्ड, प्रधानमंत्री पोषण अभियान, हर घर जल, जल जीवन मिशन, प्रधानमंत्री स्वामत्वि, जन धन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, प्रधानमंत्री प्रणाम, नैनो फर्टिलाइजर शामिल हैं। साथ ही जनजातीय परिवारों के कल्याण से संबंधित योजनाओं में सिकल सेल एनीमिया निवारण मिशन, एकलव्य मॉडल आवासीय विदयालयों में प्रवेश, स्कॉलरशिप, वन अधिकार, वन-धन विकास केन्द्र शामिल हैं।

सर्वसुविधायुक्त मोबाइल वेन से होगा प्रचार-प्रसार

यात्रा के तहत शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में मोबाइल वेन पहुँचेगी। मोबाइल वेन में एलईडी स्क्रीन, ऑडियो विजुअल सामग्री ब्रोशर, बुकलेट से सज्जित होगी। हरेक वेन के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त किए जायेंगे। साथ ही एक समिति भी गठित होगी। यह समिति सभी संबंधित विभागों से समन्वय स्थापित करेगी।

आईटी प्लेटफार्म और मोबाइल रिस्पांसिव प्लेटफार्म

विकसित भारत संकल्प यात्रा में आईटी प्लेटफार्म और मोबाइल रिस्पांसिव प्लेटफार्म बनाने, आईईसी वेन के संचालन, जनजागरूकता और प्रचार सामग्री, राज्य और जिलों में नोडल अधिकारियों को नियुक्त किए जा रहे हैं। नोडल अधिकारी ग्राम स्वराज अभियान और जलशक्ति अभियान आदि की गतिविधियों से समन्वय स्थापित करेंगे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story