भोपाल में कारपेंटर ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस


भोपाल, 5 फ़रवरी (हि.स.)। राजधानी भोपाल के ऐशबाग थाना इलाके में रहने वाले युवक ने मंगलवार रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार को हमीदिया अस्पताल की मर्चुरी में शव का पाेस्टमार्टम कराया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी अनुसार विनोद विश्वकर्मा(42) पिता हरनारायण विश्वकर्मा मूल रूप से हरदा का रहने वाला था। वर्तमान में वह डी सेक्टर सुभाष कॉलोनी अशोका गार्डन में अकेला किराए के कमरे में रहता था और कारपेंटरी का काम करता था। मंगलवार देर रात विनोद ने अपने कमरे में फांसी लगा दी। पड़ोसी की सूचना पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। घटना स्थल पर पुलिस को बना हुए खाना भी मिला है। विनोद अविवाहित था और आठ साल से भोपाल में किराए का कमरा लेकर रह रहा था। एसआई ओमकार सिंह ने बताया कि घटना स्थल से सुसाइड नोट मिला है। सुसाइड नोट में क्या लिखा है राइटिंग समझ नहीं आ रही है। इसी के साथ सुसाइड नोट पके हुए खाने के करीब रखा था, जो पानी लगने के कारण गीला होने से गल भी चुका था। एक्सपर्ट्स से नोट की जांच कराई जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे