जबलपुर : मझगवां के पास नहर में कार समाई, दो लापता, तलाश जारी
जबलपुर, 7 अगस्त (हि.स.)। सिहोरा/ मझगवां के कुम्हीखुर्द गांव में नहर में अनियंत्रित होकर कार बही जिसमें चार लोग सवार थे दो लोगों को ग्रामीणों की मदद से जिंदा बाहर निकाल लिया गया है। जबकि दो लोग कार समेत बह गए, जिसके बाद ग्रमीणों ने कार को तो रस्से से बांधकर निकाल लिया लेकिन उसमें सवार दो लोग लापता हैं मौके पर मौजूद मझगवां थाने की पुलिस तलाश में जुटी है।
मझगवां पुलिस के अनुसार जबलपुर कंचनपुर निवासी शुभम विश्वकर्मा गाड़ी चला रहा था और बाबा टोला निवासी अनु अंसारी रद्दी चौकी निवासी शकील शाह एवं कंचनपुर निवासी अंकित यादव बैठे थे। मझगवां थाना क्षेत्र के कुम्हीखुर्द गांव के पास
कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। जबकि इस घटना में शकील और अंकित नहर के तेज बहाव में बह गए। और ग्रामीणों की मदद से शुभम विश्वकर्मा और अनु कार से निकल आए। वहीं मझगवां पुलिस नहर के तेज बहाव में बहे शकील और अंकित की तलाश कर रही है।
हिन्दुस्थान समाचार / विलोक पाठक / राजू विश्वकर्मा
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।