सतना: मैहर में नेशनल हाइवे 39 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन लाेगों की मौत

WhatsApp Channel Join Now
सतना: मैहर में नेशनल हाइवे 39 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन लाेगों की मौत


सतना: मैहर में नेशनल हाइवे 39 पर सड़क किनारे खड़े ट्रक में घुसी कार, तीन लाेगों की मौत


सतना, 26 अक्टूबर (हि.स.)। मैहर के नादन देहात थाना इलाके के बरहिया के पास नेशनल हाइवे 39 पर बुधवार देर रात एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। यहां एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

थाना प्रभारी संजय दुबे ने घटना के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 9930 में सवार तीन लोग रीवा से जबलपुर की तरफ लौट रहे थे। इस दौरान रात करीब 10.45 बजे बेला-कटनी हाइवे पर नादन देहात थाना इलाके के बरहिया के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड़े ट्रक क्रमांक यूपी 63 एटी 4316 में जा घुसी। टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस भीषण सड़क हादसे में कार सवार तीन लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस एम्बुलेंस के साथ मौके पर पहुचीं और कार में फंसे लोगों को निकालकर सिविल अस्पताल मैहर पहुचाया, जहां चिकित्सकों ने जांच उपरांत तीनों को मृत घोषित कर दिया। तीनों मृतक जबलपुर के रहने वाले हैं। मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी गयी है। कार जबलपुर के किसी कपिल चौरसिया के नाम दर्ज है। पुलिस मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।

हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा/मुकेश

Share this story