राजगढ़ः तेज रफ्तार कार पुलिया में गिरी, चालक की मौत
राजगढ़,25 अक्टूबर (हि.स.)। नरसिंहगढ़ थाना क्षेत्र में कंजरडेरा-पलासी रोड़ पर तेज रफ्तार क्रेटा कार अनियंत्रित होकर पुलिया में गिर गई। हादसे में 30 वर्षीय कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं कार क्षतिग्रस्त हो गई। पुलिस ने शुक्रवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार बीती रात कंजरडेरा-पलासी रोड़ स्थित पुलिया में तेज रफ्तार क्रेटा कार क्रमांक एमपी 39 जेड़डी 9996 अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में कार चालक विवेक (30) पुत्र भंवरसिंह धाकड़ निवासी वार्ड क्रमांक 7 नरसिंहगढ़ की मौके पर ही मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया। बताया गया है कि कार चालक विवेेक ग्राम पलासी स्थित स्टोन क्रेशर से घर नरसिंहगढ़ लौट रहा था, तभी हादसे का शिकार हो गया। हादसा किन हालातों के चलते हुआ, इसका वास्तविक कारण पता नही लग सका। युवक के माता-पिता तीर्थ यात्रा पर गए हुए है, साथ ही उसका तीन साल का एक छोटा बच्चा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले में जांच शुरु की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।