कटनी-मैहर मार्ग पर कार ने बाइक काे मारी टक्कर, दादा-दादी व नाती की मौत

WhatsApp Channel Join Now
कटनी-मैहर मार्ग पर कार ने बाइक काे मारी टक्कर, दादा-दादी व नाती की मौत


कटनी, 7 अक्टूबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश में रफ्तार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। साेमवार काे कटनी-मैहर मार्ग पर एक तेज रफ्तार कार ने बाइक काे टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लाेगाें की माैत हाे गई। मरने वालाें में दादा- दादी और नाती शामिल है। घटना के बाद कार चालक माैके से फरार हाे गया। फिलहान पुलिस ने मामला दर्ज कर आराेपित की तलाश शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार घटना नेशनल हाइवे पर केलवारा कला के पास की है। नोनिया करौंदिया थाना अमदरा निवासी राजकुमार पुत्र हरकेश पटेल 50 साल अपनी पत्नी पूनिया पटेल 45 वर्ष और नाती देव पटेल तीन साल के साथ रिश्तेदारी में खोहरी गांव में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने सोमवार की सुबह मोटरसाइकिल से निकले थे। जैसे ही उनका वाहन कुठला थाना के केलवारा कला के पास पहुंचा, सड़क पार करते समय सामने से आ रही एक कार ने उनको जोरदार टक्कर मार दी और भाग निकला। लाेगाें ने तुरंत पुलिस काे घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस माैके पर पहुंची आैर तीनाें काे गंभीर हालत में जिला अस्पताल लाया गया, जहां पर जांच के बाद चिकित्सकों ने तीनाें काे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव कब्जे में लिए हैं और पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। साथ ही पुलिस ने मामला दर्ज कर आराेपित कार चालक की तलाश शुरू कर दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / नेहा पांडे

हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्‍वाइन करने के लि‍ये  यहां क्‍लि‍क करें, साथ ही लेटेस्‍ट हि‍न्‍दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लि‍ये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लि‍ये  यहां क्लिक करें।

Share this story