हरदाः पुलिया से टकराने के बाद कार में लगी अगी, जिंदा जला युवक
भोपाल, 3 मार्च (हि.स.)। मध्य प्रदेश के हरदा जिले में रविवार की रात एक तेज रफ्तार कार सड़क किनारे पुलिया से टकरा गई। इसके बाद कार में आग लग गई। इस हादसे में कार में सवार एक युवक की जिंदा जलने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दमकल की मदद से आग पर काबू पाया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार, हादसा रविवार रात करीब साढ़े नौ बजे बालागांव और कनारदा के बीच ग्राम बुंदड़ा के पास हुआ। कार मगरधा की ओर जा रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार होने के कारण पुलिया से टकरा गई और उसमें आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से फैल गई और पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया। राहगीरों की सूचना पर पुलिस और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। हादसे में कार सवार एक युवक जिंदा जल गया। फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश
हमारे टेलीग्राम ग्रुप को ज्वाइन करने के लिये यहां क्लिक करें, साथ ही लेटेस्ट हिन्दी खबर और वाराणसी से जुड़ी जानकारी के लिये हमारा ऐप डाउनलोड करने के लिये यहां क्लिक करें।